YRKKH: विद्या को जेल से बाहर निकालने का तरीका ढूंढ लेगी अभिरा, शो में आएगा छोटा-सा लीप?
- टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कोर्ट ने विद्या को 10 साल की सजा सुनाई है। ऐसे में अभिरा गिल्ट में चली जाएगी और अरमान पूरी तरह से टूट जाएगा।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी आगे दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। दरअसल, अभिरा कोर्ट केस जीत जाती है और विद्या को 10 साल की सजा हो जाती है। मां की हालत देख अरमान पूरी तरह से टूट जाता है। वह अभिरा को तलाक दे देता है। एक तरफ, अभिरा को इस बात का गिल्ट होने लगता है कि उसकी वजह से विद्या जेल चली गई। वहीं दूसरी तरफ, पूरा पौद्दार परिवार विद्या को जेल से बाहर निकालने की कोशिश में जुट जाता है।
अभिरा होगी कामयाब?
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिरा को विद्या को जेल से बाहर निकालने का रास्ता मिल जाएगा। दरअसल, अभिरा एक मंत्री के बेटे का केस लड़ेगी जिसपर एक्सीडेंट करने का आरोप लगता है। अभिरा, ये केस जीत जाएगी। ऐसे में मंत्री खुश हो जाएगा। वह अभिरा से कहेगा कि वह इस केस के बदले में उससे कुछ भी मांग सकती है। अभिरा, मंत्री से विद्या की रिहाई मांगेगी। ऐसे में मंत्री, अभिरा से वादा करेगा कि वह उसकी सास को जेल से बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश करेगा।
शो में आएगा लीप?
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप आने वाला है। दरअसल, विद्या को 10 साल की सजा सुनाई गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि शो में कुछ सालों का लीप आएगा। लीप के बाद दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा अलग-अलग रह रहे हैं। वहीं रोहित और रूही का बेटा दक्ष बड़ा हो गया है। अब असल में आगे क्या होगा ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। हालांकि, ये बात तो तय है कि जो भी होगा कहानी में ट्विस्ट जरूर आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।