YRKKH Twist: अभिरा की एक चाल से कोर्ट केस हार जाएगा अरमान, विद्या को जाना पड़ेगा जेल
- टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत बड़ा ड्रामा होगा। अभिरा, विद्या के खिलाफ कोर्ट में केस नहीं लड़ेगी। वह इस काम के लिए किसी और को हायर करेगी।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में कोर्ट रूम ड्रामा दिखाया जाएगा। जब अभिरा, अभीर को इंसाफ दिलाने के लिए विद्या के खिलाफ केस दर्ज करेगी तब अरमान, अभिरा को तलाक देने का फैसला लेगा। अरमान, अभिरा को तलाक देगा और घरवालों से कहेगा कि अब कोई भी इस घर में अभिरा का नाम नहीं लेगा। अरमान की इस हरकत के बाद अभिरा टूट जाएगी। ऐसे में वह विद्या के खिलाफ केस नहीं लड़ने का फैसला लेगी। वह इस काम के लिए दूसरे वकील को हायर करेगी।
कोर्ट में अपना जुर्म कबूल करेगी विद्या
अभिरा जिस वकील को हायर करेगी वो वकील कोर्ट में इस बात को साबित कर देगा कि अभीर का एक्सीडेंट विद्या की वजह से हुआ था। विद्या भी कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लेगी। ऐसे में कोर्ट तमाम सबूतों को मद्देनजर रखते हुए विद्या को 10 साल की सजा सुनाएगी। कोर्ट का फैसला सुन पौद्दार परिवार टूट जाएगा। जब पुलिस, विद्या को जेल लेकर जा रही होगी तब विद्या बेहोश हो जाएगी। अभिरा दौड़कर विद्या के लिए पानी लेकर आएगी। हालांकि, अरमान, अभिरा को विद्या के आस पास भी नहीं आने देगा। अरमान, अभिरा पर गंदे तरीके से चिल्लाने लगेगा।
हॉस्पिटल में भर्ती होगी विद्या
इसके बाद अरमान और माधव, विद्या को हॉस्पिटल लेकर जाएंगे। जब विद्या पूरी तरह से ठीक हो जाएगी तब पुलिस, विद्या को जेल लेकर जाएगी। विद्या को जेल जाता देख अरमान टूट जाएगा। वहीं पौद्दार परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू छलकने लगेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।