Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Upcoming Twist Abhira Heart Melts Down

YRKKH Spoiler Alert: अरमान की इस बात पर पिघल जाएगी अभिरा, लेकिन दादी सा लगाएंगी घर में 'नो एंट्री'

  • YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। अरमान और अभिरा की जोड़ी को पसंद करने वालों को यह एपिसोड बिलकुल मिस नहीं करना चाहिए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 June 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में लंबे वक्त तक दर्शकों को सिर्फ निगटिविटी देखने मिली। लेकिन कहानी अब बिलकुल अलग ही ट्रैक पर आ चुकी है। जहां अरमान को इस बात का अहसास हो चुका है कि वो रूही से नहीं बल्कि अभिरा से प्यार करता है। वहीं दूसरी तरफ अब माधव के समझाने पर अभिरा भी यह समझ चुकी है कि उसे इतनी आसानी से खुद को अरमान के हवाले नहीं करना चाहिए। अभिरा इस जिद पर अड़ चुकी है कि अब अरमान को उसके लिए अपना प्यार साबित करना होगा। लेकिन इस सब में कुल कितना वक्त लगेगा?

अपकमिंग एपिसोड में होगा रोमांटिक ड्रामा

शो का नया प्रोमो वीडियो रविवार को जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अभिरा बहुत देर तक अरमान से नाराज नहीं रह पाएगी। अपने स्वभाव के मुताबिक जब वो अरमान को दरवाजे के बाहर, खिड़की पर खड़ा परेशान होता देखेगी तो वह उसके पास चली जाएगी। लेकिन अभी भी वो दरवाजा नहीं खोलेगी। इसके बाद अरमान कुछ ऐसा करेगा जिसकी वजह से अभिरा बहुत परेशान हो जाएगी। हर मुश्किल में अभिरा के साथ खड़े रहने का वादा कर रहा अरमान बारिश होने पर जाकर बरसात में खड़ा हो जाएगा।

अरमान की इस बात पर पिघल जाएगी अभिरा

अभिरा उससे बार-बार कहेगी कि उसकी तबीयत बिगड़ जाएगी, उसे अंदर आ जाना चाहिए लेकिन अरमान इस जिद पर अड़ा रहेगा कि जब तक अभिरा उसे माफ नहीं करती तब-तक वो यूं ही खड़ा रहेगा। इस पर अभिरा फाइनली दरवाजा खोल देगी और अरमान की बाहों में जा गिरेगी। दर्शकों को अरमान और अभिरा के कुछ रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलेंगे लेकिन फिर चीजें एक अलग ही मोड़ ले लेंगी। कुछ वक्त के बाद अभिरा को अहसास होगा कि वो गलत कर रही है और उसे माधव की बात माननी चाहिए। लिहाजा वो अरमान को धक्का दे देगी और कहेगी कि उसका भरोसा जीतना इतना आसान नहीं है।

अभिरा की 'नो एंट्री' पर अड़ी है कावेरी पौद्दार

अरमान पौद्दार एक तरफ जहां अभिरा को पाने के लिए पापड़ बेल रहा है, वहीं दूसरी तरफ कावेरी पौद्दार अलग ही तिकड़म भिड़ा रही हैं। वो सोच रही हैं कि किस तरह अभिरा को वापस इस घर में लौटने से रोका जाए। बावजूद इसके कि परिवार का हर सदस्य अब दादी सा के खिलाफ है, वह नहीं चाहतीं कि अभिरा इस घर में लौटे। अब देखना होगा कि रोहित पुरोहित, गर्विता साधवानी और समृद्धि शुक्ला स्टारर इस सीरियल की कहानी क्या रुख लेती है। शो के बारे में लेटेस्ट अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें:अरमान को धक्के मारकर निकालेगा माधव, दरवाजे पर ढीठ बनकर बैठ गया अभिरा का लवर
ये भी पढ़ें:चंदू चैंपियन ने पकड़ी रफ्तार, कलेक्शन की राह में मुश्किल बनी मुंज्या
ये भी पढ़ें:जरा हटके है सोनाक्षी-जहीर की शादी का कार्ड, डेजी शाह ने बताया क्यों आया पसंद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें