Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Rohit to Reveal Truth Armaan and Abhira in Huge Risk

YRKKH Spoiler: अभिरा को बच्चे का सच बता देगा रोहित! पौद्दार परिवार में आने वाला है भूचाल

  • YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड कई ट्विस्ट लेकर आने वाला है। तो क्या पौद्दार परिवार को वाकई यह सच पता चल जाएगा कि दक्ष अरमान का नहीं बल्कि रोहित का बेटा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड कई नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाला है। शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अरमान के ऊपर अब पहाड़ टूटने वाला है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल के 30 नवंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान के जेहन में यह फिक्र लगातार बनी हुई है कि वह अभिरा को कैसे संभालेगा। किडनैपिंग वाली घटना के बाद रोहित ने अपना बेटा वापस मांग लिया है और अब अरमान समझ नहीं पा रहा है कि इस सिचुएशन को किस तरह संभाले।

बच्चा बनेगा दोनों भाइयों में झगड़े की वजह

पूरा पौद्दार और गोयनका परिवार यह जानता है कि बीएसपी अरमान और अभिरा का बेटा है। अब ऐसे में जब सभी को यह मालूम चलेगा कि जिस बच्चे को अभिरा अपना मानकर पाल रही है वह असल में रूही का है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान यह कसम खाएगा कि कुछ भी हो जाए मैं अभिरा को यह सच पता नहीं चलने दूंगा कि बीएसपी हमारा नहीं बल्कि रोहित और रूही का बेटा है। प्रोमो में दिखाया गया है कि पूजा के बाद पंडित जी बताएंगे कि बच्चे के जातकरण का मुहूर्त गुरुवार का रखा गया है।

अरमान पूछेगा भाई रोहित से यह सवाल

रोहित यह सुनते ही सबके सामने चहकते हुए कहेगा, "सारी तैयारियां मैं करूंगा।" पूजा के बाद अकेले में अरमान अपने छोटे भाई से पूछेगा कि तूने सबके सामने यह क्यों कहा कि सारी तैयारियां तू करेगा? जवाब में रोहित कहेगा- दक्ष का बाप मैं हूं, और अभी से कह देता हूं। जातकर्म के दिन रूही अपने बच्चे को अपनी गोद में लेकर पूजा भी करेगी। रोहित अपने बड़े भाई अरमान से कहेगा कि आपके पास गुरुवार तक का वक्त है भैया। सारी बात सच-सच अभिरा भाभी को बता दो। वरना मैं बता दूंगा। यह सुनकर अरमान सन्न रह जाएगा।

क्या रोहित अभिरा को बता देगा सारी बात?

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिरा यह भांप जाएगी कि अरमान लगातार गुमसुम रहने लगा है और किसी बात को लेकर परेशान रहता है। वह खुद तो अपने पति से इस बारे में सवाल नहीं कर पाएगी लेकिन रोहित से इस बात का जिक्र करेगी। अभिरा रोहित से कहेगी कि अरमान किसी परेशानी में है। मुझे पता है कि कुछ तो बात है। रोहित सीधा जवाब ना देते हुए खामोश खड़ा रहेगा। अभिरा फिर से पूछेगी कि तुम्हें कुछ पता है क्या? तब रोहित यह कहकर बात खत्म कर देगा कि अरमान भैया आपसे बहुत बड़ी बात छिपा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें