Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Armaan Sister Truth Exposed Kaveri Poddar Goes Furious

YRKKH Spoiler: सामने आएगा अरमान की बहन का सच, फिर फूटेगा कावेरी के गुस्से का ज्वालामुखी

  • YRKKH Spoiler Alert: कियारा जब देखेगी कि उसकी वजह से बेवजह अभीर को विलेन बनाया जा रहा है तो वह रह नहीं पाएगी और खुद ही सबके सामने अपना सच खोलकर रख देगी कि वह खुद ही उसके कमरे में गई थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। बीते कुछ हफ्तों से शो में अभिरा और अरमान की लव स्टोरी को लेकर संस्पेंस बना हुआ है। एक तरफ जहां रूही के बच्चे का सच सामने आने के बाद अभिरा और अरमान की जिंदगी में तूफान आ गया, वहीं दूसरी तरफ अब अभीर और विद्या की आपसी पॉलिटिक्स दोनों के रिश्ते के लिए मुश्किल खड़ी करती नजर आ रही है, लेकिन दोनों को इस बात का अहसास हो चुका है कि वो एक दूसरे से बेहिसाब प्यार करते हैं।

सामने आएगा अरमान की बहन का यह सच

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी जा जब अभीर के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कहेंगी और माधव से एक्शन लेने की बात कह रही होंगी तब कियारा यह सच बताकर सभी के होश उड़ा देगी कि वह खुद ही उसके कमरे में गई थी। कियारा कहेगी कि मैं ही कल रात नशे की हालत में उसके कमरे में गई थी, कॉन्सर्ट के वीआईपी टिकट लेने के लिए। लेकिन जब मैं रूम में गई तो वह सो चुका था।

दादी सा जड़ेंगी कियारा को जोरदार तमाचा

कियारा बताएगी कि मैं जब उसके कमरे से लौट रही थी तो दरवाजे तक पहुंचने से पहले ही मैं बेहोश हो गई और उसने मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। कियारा के मुंह से यह जानकर अभिरा की जान में जान आएगी लेकिन दादी सा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह कियारा को जोरदार तमाचा मारेगी, हर कोई उस पर हावी होने लगेगा। मनीषा भी अपनी बेटी को जोरदार तमाचा मारेगी। तब विद्या कहेगी कि हम कैसे अब गोयनका परिवार को मुंह दिखाएंगे। हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई है।

अभिरा और अरमान बढ़ाएंगे एक दूजे की ओर कदम

अरमान तब अपनी मां से कहेगा कि इस दिक्कत को सुलझाने का एक ही तरीका है कि आपको अभीर से माफी मांगनी होगी। शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिरा अकेली कमरे में बैठी सोच रही होगी कि अब अरमान को और मुझे साथ में कोशिश करनी होगी, तभी हम एक हो पाएंगे। उधर अरमान भी अपने आप से यह वादा करेगा कि अभिरा को पाने के लिए मैं हर बाधा पार कर जाऊंगा, लेकिन मुझे किसी भी सूरत में अभिरा को पाना है। शो के अपकमिंग एपिसोड में और कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें