YRKKH Spoiler: बीएसपी को किडनैप कर लेगी अभिरा, घर की बड़ी बहू को जेल भिजवाएगी रूही
- YRKKH Spoiler Alert: बच्चे को किडनैप कर ले जाएगी अभिरा। रूही ने पकड़ा अरमान का कॉलर। देगी जेल भिजवाने की धमकी।
YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा बीएसपी के लिए बहुत इनसिक्योर होते हुए बच्चे को किडनैप कर लेगी। रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप 5 में बना हुआ है और दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। क्योंकि अभिरा के भाई अभीर ने पौद्दार परिवार के सामने यह सच खोल दिया है कि दक्ष असल में रूही का बच्चा है, तो इसके बाद गोयनका और पौद्दार परिवार में तूफान मचा हुआ है।
बच्चे दक्ष को किडनैप कर लेगी अभिरा
रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर फिर एक बार पूजा के दौरान अभिरा नहीं बल्कि रूही को बच्चे की असली मां बताएगा। रूही जहां यह बात सुनकर भावुक होगी वहीं अभिरा बहुत इनसिक्योर हो जाएगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिरा डर के मारे बीएसपी को लेकर भाग जाएगी। अभिरा को एक ऑटो में बैठकर कहीं जाते दिखाया गया है और वह कह रही है कि बेबी को पता होता है कि उसकी मां कौन है। वह कहेगी कि ना आप सब मानोगे और ना ही रूही मानेगी कि यह मेरा ही बीएसपी है। जब यह रोता है तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं और जब यह हंसता है तो मैं हंसने लगती हूं।
अरमान पर टूटेगा रूही के गुस्से का कहर
उधर रूही पूरे पौद्दार परिवार को यह बता देगी कि अभिरा उसके बच्चे दक्ष को लेकर भाग गई है। वही बच्चा जिसकी रूही जान की दुश्मन बनी हुई थी। अब वह उसे किसी भी सूरत में पाना चाहती है क्योंकि अब उसे पता है कि यह उसका बच्चा है। अभिरा उधर ऑटो में अपने बच्चे को गले लगाकर कहेगी कि इतना स्ट्रॉन्ग कनेक्शन एक मां और बच्चे का ही हो सकता है। अभिरा बीएसपी को लेकर फरार हो गई है और उधर अरमान के लिए हालात संभालना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि रूही गुस्से में उसका कॉलर पकड़ लेगी।
अभिरा को जेल भेजने की धमकी देगी रूही
रूही गुस्से में अरमान का कॉलर पकड़कर उसे झकझोर देगी और कहेगी, "मेरे बच्चे को मुझसे छीनने के लिए अगर मुझे अभिरा को जेल भी भेजना पड़ा तो मैं भेज दूंगी।" अरमान बदहवास सा खड़ा बस रूही को देखता रह जाएगा। अब देखना यह होगा कि इस सिचुएशन को पौद्दार परिवार किस तरह हैंडल करेगा। लेकिन अभिरा के लिए वापस आने का मतलब होगा अपने बच्चे को खोना। तो क्या वह खुद लौटकर वापस आएगी या फिर अभीर और रूही मिलकर उसे ढूंढ निकालेंगे। शो के अपकमिंग एपिसोड के अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।