Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Abhira Goes Angry on Armaan Gifts her Slippers

YRKKH Spoiler: अरमान-अभिरा पर हावी हो रही गरीबी! इस बात को लेकर दोनों में होगा झगड़ा

YRKKH Spoiler Alert: ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब अरमान और अभिरा के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं। जानिए किस बात को लेकर होगा दोनों में फिर से झगड़ा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: अरमान-अभिरा पर हावी हो रही गरीबी! इस बात को लेकर दोनों में होगा झगड़ा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। पौद्दार परिवार से रिश्ता खत्म करने के बाद अब अभिरा और अरमान एक गरीब बस्ती में टूटे-फूटे घर में जिंदगी बिता रहे हैं। दोनों के पास पैसा तो नहीं है, लेकिन छोटी-छोटी खुशियों से वो अपने आशियाने को रोशन बनाए रखते हैं। लेकिन वक्त जैसे-जैसे और ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है, वैसे-वैसे दोनों के बीच तल्खियां भी बढ़ती नजर आ रही है।

अभिरा के लिए तोहफा लेकर आएगा अरमान

रविवार के एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिरा जब साइकिल से अरमान के साथ जा रही होगी तब उसकी चप्पल टूट जाएगी। वह सड़क किनारे से एक डोरी उठाकर इस चप्पल को बांध देगी और फिर से दोनों खुशी-खुशी साथ चल देंगे। लेकिन यह बार अरमान के दिमाग में घर कर जाएगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान अभिरा के लिए नई चप्पलें लेकर आएगा और यह डिब्बा उसे देगा। चप्पलें देखकर खुश होने की बजाए अभिरा के चेहरे पर अजीब से भाव होंगे।

इस बात को लेकर दोनों के बीच होगी बहस

अरमान बात समझ नहीं पाएगा और उससे पूछेगा कि क्या हुआ, तुम्हें ये चप्पलें पसंद नहीं आईं? तो जवाब में अभिरा कहेगी कि नहीं चप्पलें तो बहुत अच्छी हैं। अरमान अभिरा से वो चप्पलें पहनने को कहेगा। लेकिन अभिरा यह कहकर मना कर देगी कि अभी वह तैयार नहीं हुई है और बाद में पहनेगी। अरमान फिर से जिद करेगा तो अभिरा उसके बाहर जाने के बाद चप्पलें पहनने को कहेगी। अरमान बात नहीं समझ पाएगा और फिर से अभिरा से कहेगा कि अभी चप्पलें पहनने में क्या दिक्कत है।

अरमान के क्या छिपा रही है अभिरा शर्मा

बस फिर अभिरा का सब्र जवाब दे जाएगा और वह अरमान पर चिल्ला पड़ेगी। वह उससे कहेगी कि तुम्हें समझ में नहीं आ रहा है, मैं कह रही हूं कि मैं इन्हें बाद में पहनकर देखूंगी। आखिर अभिरा अपने पति के क्या छिपा रही है? क्या उसके पांव में चोट लगी है या फिर मामला कुछ और ही है। अभिरा के चिल्लाने पर अरमान चुपचाप वहां से चला जाएगा, लेकिन क्या पैसा ना होना दोनों के बीच झगड़े की वजह बन रहा है, या फिर मामला कुछ और ही है। सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।