YRKKH Spoiler: अरमान-अभिरा की जिंदगी में आएगा तूफान, अभीर बताएगा रूही है बच्चे की मां
- YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड कई नए ट्विस्ट लेकर आने वाला है। जानिए नए प्रोमो वीडियो में दिए गए हैं कौन से मेजर ट्विस्ट।
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप 5 में बने हुए समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर की वजह से गोयनका परिवार और पौद्दार परिवार के समीकरण बिगड़ने वाले हैं। अभीर अपनी बहन अभिरा से इस हद तक नाराज है कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद करने पर तुल आएगा। टीवी सीरियल YRKKH के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर की वजह से शो में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा।
पौद्दार परिवार में फिर आएगा भूचाल
शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पूजा के वक्त अभिरा अपने बच्चे को पालने से उठाएगी और अरमान से कहेगी, "जो जिंदगी मैंने सिर्फ सपने में देखी थी, यकीन नहीं हो रहा है कि मैं उसे जी रही हूं।" कावेरी और विद्या पूछेंगी कि बच्चे का मामा अभीर कहां है? ठीक तभी दरवाजे से अभीर हाथ में एक बड़ा सा गिफ्ट बॉक्स लेकर दाखिल होगा। अभिर आकर वो तोहफा रखेगा और दक्ष को गोद में उठाकर कहेगा, "आज के इस खास मौके पर मैं कैसे नहीं आता? तब कावेरी उससे कहेंगी कि बच्चे को मां की गोद में दे दो।
अभीर सामने लाएगा दक्ष की सच्चाई
इसके बाद अभीर जो करेगा उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। वह कदम बढ़ाएगा और अभिरा से ठीक आगे खड़ी रूही की गोद में इस बच्चे को रख देगा। कावेरी तब चिल्लाएगी और कहेगी कि हमने कहा बच्चे को मां की गोद में दो। तब अभीर कहेगा, "वही तो किया दादी सा, रूही इस बच्चे की असली मां है।" यह सुनकर अभिरा चिल्लाएगी- अभीर। तब अभीर जवाब देगा, "पूछिए अरमान से। कि सच क्या है।" अभिरा सवालिया नजरों के साथ अरमान की तरफ देखेगी। लेकिन अब सवाल यह है कि अरमान सिचुएशन को कैसे हैंडल करेगा।
अपकमिंग एपिसोड में आएंगे ट्विस्ट
साथ ही साथ यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अभीर का यह कदम पौद्दार परिवार में क्या हलचल मचाने वाला है। अभिरा और रूही जो एक दूसरे से इस हद तक नफरत करने लगी हैं। वो एक दूसरे की जिंदगी में क्या तूफान लाने वाली हैं। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।