Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update YRKKH 22 February Episode Yuvraj threatens Abhira Armaan Ruhi Vidya

YRKKH 22 Feb: अभिरा के सामने आया अरमान का अतीत, विद्या पर दोबारा हमला करेगा युवराज; डर जाएगी अक्षरा की बेटी

YRKKH Today's Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में युवराज, अभिरा को डराएगा। वह दोबारा अरमान की मां, विद्या पर हमला करेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Feb 2024 02:34 PM
share Share
Follow Us on

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड की शुरुआत वहीं से होगी जहां कल का एपिसोड खत्म हुआ था। अरमान, विद्या का डर भगाने के लिए उसे कार में बैठाएगा। सबका ध्यान विद्या पर होगा और तभी अभिरा के पास एक फुग्गा आ पहुंचेगा। उस फुग्गे पर लिखा हाेगा, 'अरमान की गाड़ी बुलेट प्रूफ तो नहीं है न?' अभिरा समझ जाएगी कि ये फुग्गा युवराज ने फेंका है। वह डर जाएगी। हालांकि, वह किसी से कुछ नहीं कहेगी।

अरमान का सच

अरमान, विद्या का डर भगाने के बाद अपने कमरे में चला जाएगा। वहीं दादी-सा अपने हाथों से विद्या को खाना खिलाएंगी। हालांकि, विद्या खाना खाने से मना कर देगी। ऐसे में चाचा-सा कहेंगे, 'भाभी-सा ये सब खत्म कीजिए नहीं तो मैं अरमान को बुला दूंगा।' विद्या, अरमान के डर से खाना खाना शुरू कर देगी और फिर अरमान की तारीफ करेगी। वह उस दिन को याद करेगी जिस दिन अरमान पहली बार पौद्दार हाउस आया था। विद्या की बातें सुनने के बाद रूही को पता चलेगा कि अरमान, विद्या का सगा बेटा नहीं है।

परेशान होगी अभिरा

इधर रूही के सामने अरमान का सच आएगा। उधर अरमान खुद अभिरा को अपना सच बताएगा। अरमान रोते-रोते अभिरा को बताएगा कि विद्या उसकी असली मां नहीं है। अरमान का सच जानने के बाद अभिरा हैरान रह जाएगी। हालांकि, अरमान की हालत देख वह कुछ नहीं कह पाएगी। अरमान, अभिरा के पैरों में गिर जाएगा और उसे थैंक्यू बोलेगा। अभिरा जैसे-तैसे अरमान को संभालेगी और युवराज का सच बताने की कोशिश करेगी। हालांकि, तभी रूही आ जाएगी। रूही, अरमान को बताएगी कि विद्या की दवाइयां गायब हैं। अरमान परेशान हो जाएगा और फिर तीनों विद्या के कमरे की तरफ जाएंगे।

विद्या पर हमला

जब अरमान, विद्या के कमरे में जाएगा तब उसे विद्या की दवाइयां सामने पड़ी मिलेंगी। रूही हैरान रह जाएगी। इससे पहले कि रूही कुछ कहे मनीषा उसे वहां से लेकर चली जाएगी। अभिरा दिमाग लगाएगी और विद्या की दवाइयां चेक करेगी। वह अरमान को बताएगी कि ये सारी दवाइयां एक्सपायर हो चुकी हैं। अरमान परेशान हो जाएगा और दूसरी दवाइयां लेने चला जाएगा।

युवराज को फोन करेगी अभिरा

अभिरा, युवराज को फोन करेगी और तभी युवराज उसे बताएगा कि ये काम उसने ही किया है। इतना ही नहीं, वह अभिरा को धमकी भी देगा। अभिरा डर जाएगी और उससे शादी करने का फैसला लेगी। अभिरा के हावभाव देख अरमान समझ जाएगा कि अभिरा उससे कुछ छिपा रही है। वह अभिरा से पूछेगा, हालांकि अभिरा उसे कुछ नहीं बताएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें