Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist YRKKH spoiler armaan with abhira and ruhi valentine special

YRKKH Spoiler: रूही और अभिरा के बीच होगा झगड़ा, दादी-सा लेंगी फैसला; सीरियल में दिखाया जाएगा हाई वोल्टेज ड्रामा

YRKKH Upcoming Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में रूही और अभिरा के बीच लड़ाई होगी। ऐसे में दादी-सा एक बड़ा फैसला लेंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Feb 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा धमाका होगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, रूही बड़ी हिम्मत करके दादी-सा के पास जाएगी। वह दादी-सा से वैलेंटाइन डे की पार्टी करने की परमिशन मांगेगी। दादी-सा हैरान रह जाएंगी। वह कहेंगी, ‘वैलेंटाइन पार्टी?’ इससे पहले की दादी-सा आगे कुछ और कहें अभिरा आ जाएगी। वह साफ-साफ कह देगी, ‘कल कोई पार्टी नहीं होगी। कल बसंत पंचमी है न तो हमें सरस्वती पूजा करनी चाहिए।’

दादी-सा का फैसला

रूही और अभिरा के बीच झगड़ा होने लगेगा। रूही कहेगी, ‘पार्टी होगी या पूजा, ये तो दादी-सा तय करेंगी न।’ रूही और अभिरा की बातें सुनने के बाद दादी-सा बसंत पंचमी के साथ-साथ वैलेंटाइन डे भी सेलिब्रेट करने का फैसला लेंगी। रूही वैलेंटाइन डे की पार्टी और अभिरा बसंत पंचमी की पूजा की तैयारियों में लग जाएगी।

फंस जाएगा अरमान

अरमान बारी-बारी दोनों की मदद करेगा। अभिरा, अरमान से कहेगी, ‘मैं चाहती हूं कि पूजा में भी प्लीज मेरे साथ रहना।’ वहीं रूही, अरमान से कहेगी, ‘मैं जानती हूं। तुम हमारी पार्टी में आओगे। ना कहने का कोई ऑप्शन नहीं है।’ 

क्या बोल रहे हैं लोग?

प्रोमो देखने के बाद लोगों का कहना है कि अरमान, अभिरा को छोड़कर रूही के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेगा। कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि वैलेंटाइन डे के मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जाएगा। एक तरफ अरमान, रूही के साथ वैलेंटाइन डे मनाएगा। दूसरी तरफ युवराज, अभिरा को किडनैप कर लेगा। अब ऐसा होता है या नहीं ये तो कल एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें