Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming twist in hindi YRKKH Ruhi Abhira Pregnancy Both deliver Baby but only one survived

YRKKH Twist: रूही के बच्चे की होगी मौत, परिवार को बिना बताए अभिरा उठाएगी ये बड़ा कदम?

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अभिरा और रूही को हॉस्पिटल लेकर जाया जाएगा। वहां डॉक्टर रोहित और अरमान को बताएंगी कि वह सिर्फ एक बच्चे को बचा पाई हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 12:46 PM
share Share

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत सारा इमोशनल ड्रामा दिखाया जाएगा। दरअसल, रूही का एक्सीडेंट हो जाएगा। जब ये बात पौद्दार परिवार को पता चलेगी तब वे परेशान हो जाएंगे। वे जैसे-तैसे रूही के पास पहुंचेंगे और उसे डॉक्टर के पास लेकर जाएंगे। हालांकि, डॉक्टर खुशखबरी देने की बजाए, अरमान और रोहित को बुरी खबर देंगी।

हॉस्पिटल पहुंचेंगी रूही और अभिरा

सामने आए प्रोमो के मुताबिक, रूही और अभिरा हॉस्पिटल पहुंचेंगी। एक्सीडेंट की वजह से रूही बेहोश हो जाएगी। इतना ही नहीं, इंटरनल ब्लीडिंग भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में डॉक्टर को उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। वहीं अभिरा की भी हालत खराब हो जाएगी। अभिरा डाॅक्टर से पूछेगी, ‘डॉक्टर मेरा बच्चा बच जाएगा न?’ डॉक्टर बोलेंगी, ‘हम तुम दोनों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं अभिरा।’ इसके बाद, अरमान और रोहित का सीन दिखाया जाता है।

डॉक्टर देगी बुरी खबर

रोहित और अरमान बड़े उत्साह के साथ डॉक्टर से पूछेंगे, ‘बेबीज कैसे हैं?’ डॉक्टर कहेंगी, ‘सॉरी! हम एक ही बच्चे को बचा पाए हैं।’ इसके बाद डॉक्टर बेबी को लेकर बाहर आएगी।

अभिरा उठाएगी बड़ा कदम

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, रूही का बच्चा मर जाएगा। वहीं अभिरा और उसका बच्चा बच जाएंगे। जब अभिरा को पता चलेगा कि रूही का बच्चा नहीं बच पाया तब वह नर्स की मदद से अपना और रूही का बच्चा बदल देगी। वह इस बारे में न ही अरमान से बात करेगी और न ही घरवालों से। हालांकि, दूसरी रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि जब रूही को पता चलेगा कि उसका बच्चा नहीं बच पाया तब वह अपनी जान लेनी की कोशिश करेगी। अब असल में आगे क्या होगा ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें