Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata hai Upcoming Twist in hindi yrkkh reports says abhira will file complaint against armaan

YRKKH Twist: अभिरा को अरमान के खिलाफ भड़काएगा रूप, ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा ट्विस्ट

  • टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नए किरदार के आने से नया ट्विस्ट आएगा। सिद्धार्थ शिवपुरी, रूप कुमार के रूप में एंट्री लेगा और अभिरा को दोबारा हंसना सिखाएगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, शो में नए किरदार की एंट्री होने वाली है। इस किरदार का नाम रूप कुमार होगा और ये किरदार टीवी एक्टर सिद्धार्थ शिवपुरी निभाएंगे। रूप, अभिरा का दोस्त बन जाएगा। वह अभिरा को अरमान के लिए खिलाफ भड़काएगा। जब ये बात अरमान को पता चलेगी तब शो में धमका होगा।

अरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी अभिरा

इंडिया फोरम के अनुसार, जब अरमान, अभिरा से बदला लेने के लिए उसका लाइसेंस कैंसिल करवाएगा तब अभिरा पूरी तरह से टूट जाएगी। ऐसे में टूटी हुई अभिरा को सहारा देने लॉयर रूप कुमार आएगा। रूप, अभिरा को मोटिवेट करेगा। इतना ही नहीं, वह अभिरा को अरमान के खिलाफ भड़काने की कोशिश भी करेगा। रूप, अभिरा से कहेगा कि उसे अरमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

भड़केगा अरमान

रिपोर्ट के मुताबिक अभिरा, रूप की बातों में आ जाएगी और अरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी। अभिरा के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस, अरमान को थाने बुलाएगी। जब अरमान थाने पहुंचेगा तब उसे पता चलेगा कि अभिरा की शिकायत के पीछे रूप का हाथ है। वह अभिरा से बात करने की सोचेगा। हालांकि, जब वह अभिरा से बात करने जाएगा तब वह अभिरा और रूप को साथ में समय बिताते और मस्ती करते देख भड़क जाएगा। अब आगे क्या होगा? क्या अरमान दोबारा अभिरा को पाने की कोशिश करेगा? क्या अभिरा, रूप की मदद से लाइफ में मूवऑन करने की कोशिश करेगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें