Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist in hindi Rohit tells truth to Vidya that it was his plan abhira armaan divorce

YRKKH Twist: विद्या को पता चलेगा दक्ष की अदला-बदली का सच, रोहित के गाल पर जड़ेगी जोरदार थप्पड़

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में बहुत बड़ा धमाका होगा। रोहित से अरमान की हालत देखी नहीं जाएगी। ऐसे में वह विद्या को सब सच बता देगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित, विद्या को दक्ष की अदला-बदली का सारा सच बता देगा। रोहित कहेगा, ‘ये सब क्या हो गया मॉम। ये सब मेरी गलती है। भैया-भाभी मेरी वजह से अलग हो गए।’ विद्या को कुछ समझ नहीं आएगा। वह रोहित से सवाल करेगी। रोहित कहेगा, ‘मॉम ये मेरा आइडिया था कि दक्ष की परवरिश भैया और भाभी करें। जब मैंने ये आइडिया भैया के साथ शेयर किया था तब उन्होंने मना कर दिया था। मैंने ही जिद करके दक्ष की जिम्मेदारी भैया और भाभी को दे दी थी क्योंकि रूही कोमा में थी।’

रोहित पर भड़केगी विद्या

विद्या भड़क जाएगी। विद्या, रोहित के गाल पर थप्पड़ जड़ देगी। रोहित कहेगा, ‘मॉम मुझे लग रहा था कि मैं सही कर रहा हूं। मुझे लग रहा था कि रूही कोमा में है। कम से कम भैया और भाभी की फैमिली तो कंप्लीट हो जाए।’ विद्या कहेगी, ‘तू उन दोनों के रिश्ते को जोड़ना चाहता था! पागल है तू। अरे तूने उन दोनों के रिश्ते को तोड़-मरोड़कर रख दिया है।’ रोहित, विद्या से माफी मांगेगा लेकिन विद्या, रोहित को माफ नहीं करेगी।

अभिरा-अरमान का तलाक

एक तरफ, विद्या को अरमान के लिए बुरा लगेगा। विद्या, अरमान के पास जाएगी और उसे संभालने की कोशिश करेगी। विद्या, अरमान को बताएगी कि उसे रोहित ने सब सारा सच बता दिया है। वहीं दूसरी तरफ, बड़े पापा अपने वकील को कॉल करेंगे और अरमान-अभिरा के तलाक के पेपर्स बनवाएंगे। यहां देखिए वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें