YRKKH: किडनैप होगा बीएसपी, फूटेगा रोहित का गुस्सा, अभिरा के सामने आएगा बच्चे का सच?
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। अभिरा की जिंदगी में नई मुसीबत आने वाली है। दरअसल, रोहित और रूही के बेटा किडनैप होने वाला है।
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में नया मोड़ आने वाला है। एक तरफ, जहां दादी-सा और फूफा-सा मिलकर अभिरा की उड़ान पर रोक लगा देंगे। वहीं दूसरी तरफ, कुछ लोग अभिरा से उसके जीने की वजह छीन लेंगे। जी हां, इस बात का दावा किसी रिपोर्ट में नहीं, बल्कि सामने आए प्रोमो में किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस नए प्रोमो में क्या दिखाया गया है।
अभिरा से मदद मांगेगा एक अनजान शख्स
प्रोमो की शुरुआत में अभिरा, बीएसपी और बड़ी मां के साथ बहुत खुश नजर आती है। वे तीनों कार से कहीं जा रहे होते हैं और तभी अचानक उनकी कार के सामने एक लड़का आ जाता है। वह लड़का इनसे मदद मांगता है। अभिरा को उस लड़के पर शक होने लगता है। ऐसे में अभिरा अपने ड्राइवर से कार की सारी खिड़कियां बंद करने के लिए कहती है। इससे पहले की ड्राइवर खिड़कियां बंद करे, वह लड़का ड्राइवर को मारने लगता है।
क्या रोहित, अभिरा से वापस लेगा अपना बच्चा?
ड्राइवर के बेहोश होने के बाद उस लड़के के दोस्त अभिरा की कार को घेर लेते हैं। कुछ दोस्त अभिरा को पकड़ते हैं। वहीं कुछ बड़ी मां को कार से बाहर निकालते हैं। बड़ी मां को कार से बाहर निकालने के बाद वे लोग अभिरा के हाथ से बीएसपी को छीन लेते हैं और अभिरा को कार से बाहर फेंक देते हैं। अब आगे क्या होगा? जब रोहित को बीएसपी के किडनैप होने की खबर मिलेगी तब क्या वह गुस्से में आकर सबको सच बता देगा? क्या वह अभिरा से उसका बच्चा वापस ले लेगा? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते रहिए लाइव हिन्दुस्तान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।