Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist in Hindi Abhira brings abhir home for b nanu akshara abhimanyu son misbehaves

YRKKH: अभिरा को बी नानू के खिलाफ भड़काएगा अभीर, पौद्दार हाउस में आएगा भूचाल

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में खूब सारा ड्रामा होगा। अभिरा, अभीर को गोयनका हाउस लेकर आएगी और फिर अभीर, अभिरा को बी-नानू की बातें बताएगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीर, अभिरा को बी नानू के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा। दरअसल, अभीर का गुस्सा देखने के बाद बी नानू टूट जाएंगे। वह गोयनका हाउस आकर रोने लगेंगे। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी। अभिरा से बी नानू की हालत देखी नहीं जाएगी। अभिरा, अभीर के पास जाएगी और उसे जैसे-तैसे मनाकर गोयनका हाउस लेकर आएगी। अभीर के आने की खबर सुनकर बी नानू ठीक हो जाएंगे और अभीर के स्वागत की तैयारियां करेंगे।

अभीर और अभिरा

अभिरा, बी नानू को खुश देख खुश हो जाएगी। लेकिन अभीर को बी नानू का प्यार फेक लगेगा। ऐसे में वह बदतमीजी करने लगेगा। वह अभिरा को बताएगा कि जब उसकी मां प्रेग्नेंट थी, जब उन्हें परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब बी नानू ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। अभिरा, बी नानू का पक्ष लेगी और अभीर को समझाने की कोशिश करेगी।

पौद्दार हाउस में होगा तमाशा

इधर अभिरा, अभीर और मनीष गोयनका को साथ लाने की कोशिश करेगी। उधर पौद्दार हाउस में फूफा-सा, काजल और विद्या, अक्षरा के बारे में फालतू बाते करेंगे। वहीं रोहित, अरमान पर दबाव डालेगा। वह कहेगा कि चाहे अभिरा की जिंदगी में कितना भी बड़ा तूफान क्यों न आया हो, लेकिन उसे पूजा से पहले किसी भी हाल में अभिरा को दक्ष का सच बताना ही होगा।

अरमान को छोड़ देगी अभिरा?

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्ष का सच जानने के बाद अभिरा टूट जाएगी। वह अरमान की जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिए जाने का निर्णय लेगी और पौद्दार हाउस से चली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें