‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक के बाद एक होंगे 4 खुलासे, पलभर में बदल जाएगी अभिरा की जिंदगी
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। बड़े पापा, अभिरा को अभीर के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं। रूही और अभीर की मुलाकात होने वाली है।
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिरा की जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है। दरअसल, आने वाले एपिसोड में रूही, अभीर और अभिरा की मुलाकात होने वाली है। जब इन तीनों की मुलाकात होगी तक एक या दो नहीं, बल्कि चार सच सामने आएंगे। इन सच के सामने आने पर अभिरा पूरी तरह टूट जाएगी। उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में क्या-क्या होगा।
अभिरा को अभीर के बारे में बताएंगे बी नानू
जब अभिरा और अरमान, अभीर को जेल के अंदर डलवाने की कोशिश करेंगे तब बी नानू आ जाएंगे। बी नानू, अभिरा को अभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से रोकेंगे। बी नानू, अभिरा को बताएंगे कि अभीर उसका भाई है।
अक्षरा-अभिमन्यु की लव स्टोरी
अभिरा हैरान रह जाएगी। उसे समझ नहीं आएगा कि ये उसका भाई कैसे हो सकता है। ऐसे में बी नानू, अभिरा को अभिमन्यु के बारे में बताएंगे। वे उसे अक्षरा-अभिमन्यु की लव स्टोरी, दोनों के तलाक और अभिनव की एंट्री की कहानी सुनाएंगे।
अक्षरा की मौत की खबर सुन टूट जाएगा अभीर
सच जानने के बाद अभिरा, अभीर से मिलेगी। अभिरा, अभीर को बताएगी कि अक्षरा अब इस दुनिया में नहीं है। ये सुनकर अभीर टूट जाएगा। वह फूट-फूटकर रोने लगेगा।
बीएसपी का सच
अभिरा, अभीर और रूही के मिलन के बाद अभीर, पौद्दार जाकर दक्ष से मिलेगा। वह दक्ष के मामा होने की रस्में निभाएगा और जब रस्मों के खत्म होने के बाद दादी-सा ये कहेंगी कि बच्चे को उसकी मां को दे दो तब अभीर, दक्ष को रूही के हाथ में देगा। अभिरा, अभीर से सवाल करेगी। ऐसे में अभीर ये कहकर वहां से चला जाएगा कि मैंने ऐसा क्यों किया उसका जवाब अपने पति से पूछो। अभिरा समझ जाएगी और सच जानने के बाद टूट जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।