YRKKH Twist: विद्या की वजह से खत्म होगा अभीर का करियर, अरमान की मां के खिलाफ केस लड़ेगी अभिरा?
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा और अरमान के बीच की दूरियां बढ़ जाएंगी। दरअसल, विद्या की लापरवाही की वजह से अभिरा की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, उसका करियर खत्म हो जाएगा।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिरा की जिंदगी में तूफान आने वाला है। दरअसल, विद्या की वजह से अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है। अभीर जैसे-तैसे कॉन्सर्ट में पहुंच तो जाता है, लेकिन परफॉर्म करने से पहले ही बेहोश हो जाता है। जब पौद्दार और गोयनका परिवार के सदस्य अभीर को हॉस्पिटल लेकर जाते हैं तब डॉक्टर उन्हें बुरी खबर देता है। वह उन्हें बताता है कि अभीर को समय पर हॉस्पिटल नहीं लाया गया इसलिए उसकी हालत गंभीर है। उसके पैरों की नसें डैमेज हो चुकी हैं। अब अभीर कभी अपने पैरों पर चल नहीं पाएगा।
माधव से वादा लेगी अभिरा
डॉक्टर की बातें अभीर और मनीष गोयनका को तोड़ देंगी। अभिरा, अभीर के सामने तो अपने जज्बातों को कंट्रोल कर लेगी, लेकिन अंदर ही अंदर बदले की आगे में जलती रहेगी। वह अरमान के पिता, माधव पौद्दार से वादा लेगी। वह कहेगी, ‘पापा मुझसे वादा कीजिए कि जिस किसी ने भी भाई की ये हालत की है आप उसे सजा दिलवाकर रहेंगे।’
आगे क्या होगा?
माधव, जो इस बात से अनजान है कि अभीर की इस हालत की जिम्मेदार उसकी खुदकी पत्नी है, अभिरा से वादा कर बैठता है। अब सवाल यह उठता है कि जब अभिरा को पता चलेगा कि विद्या की कार से अभीर का एक्सीडेंट हुआ है तब वह क्या करेगी? क्या वह विद्या के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ेगी? क्या वह विद्या को सजा दिलवाएगी? क्या माधव, अभिरा को दिया वादा पूरा कर पाएगा? इन सवालों के जवाब आने वाले एपिसोड्स में मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।