Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata hai Upcoming Twist Charu Will Motivate Abhir distance between Armaan abhira

YRKKH Twist: अभीर से मिलने जाएगी चारू, अरमान और अभिरा के बीच बढ़ेंगी गलतफहमियां

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि चारू, अभीर से मिलने गोयनका हाउस जाएगी। इतना ही नहीं, वह अभीर को अपने स्टाइल में मोटिवेट करने की कोशिश करेगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीर की वजह से गोयनका और पौद्दार परिवार के बीच जंग छीड़ गई है। अभिरा अपने भाई को इंसाफ दिलाने की कोशिश कर रही है। वहीं अरमान अपनी मां को बचाने का काम कर रहा है। इन सबकी वजह से एक तरफ, अरमान और अभिरा के बीच दूरियां आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अभीर और चारू एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं।

अभीर से मिलने आएगी चारू

चारू गोयनका हाउस जाती है। वह अभीर से मुलाकात करती है और उसे बताती है कि ऑर्गनाइजर ने उसके खिलाफ जितने भी केस किए थे उन्होंने वो सारे केस वापस ले लिए हैं। चारू को लगता है कि ये बात सुनकर अभीर खुश हो जाएगा, लेकिन अभीर खुश होने की बजाए उदास हो जाता है। ऐसे में चारू, अभीर को समझाती है। चारू कहती है, ‘सब ठीक नहीं है। इस बात को एक्सेप्ट करो और सब पर अपना गुस्सा निकालना बंद करो।’

चारू से इम्प्रेस होगा अभीर

चारू आगे कहती है, ‘तुम सबसे दया की उम्मीद लगाकर बैठे हो और अगर कोई तुमसे नॉर्मल बिहेव करे तो तुम्हे समझ नहीं आता है कि कैसे रिएक्ट करना है। भले ही तुम चल नहीं पा रहे हो पर तुम्हारी जुबान जरा सी भी स्लो डाउन नहीं हुई है। मेरे लिए तुम वही पुराने वाले अभीर रहोगे। समझे!’ अभीर कहता है, ‘तुम सच में बाकी लोगों से अलग हो।’

अरमान और अभिरा

इधर चारू और अभीर एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। उधर अभिरा, अरमान के लिए रो रही होती है। अभिरा, अरमान को कॉल भी करती है, लेकिन अरमान उसका कॉल नहीं उठाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें