Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist abhira to fight against vidya poddar in court with ruhi support

YRKKH Twist: अभीर के लिए रूही और अभिरा मिलाएंगी हाथ, पौद्दार परिवार को दिखाएंगी उनकी औकात

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पौद्दार और गोयनका परिवार के बीच का मामला कोर्ट तक जा पहुंचेगा। अभिरा अपनी सास विद्या पौद्दार के खिलाफ केस लड़ेगी और रूही इसमें उसका साथ देगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नया प्रोमो आया है। प्रोमो में अभिरा और रूही अपने भाई अभीर के लिए साथ आते नजर आती हैं। वे दोनों साथ मिलकर अभीर की गुनहगार को सजा दिलवाने का फैसला लेती हैं। इतना ही नहीं, पौद्दार परिवार को उसकी औकात याद दिलाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का भी इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाती हैं।

बी नानू से होगी अभिरा की बहस‘’

प्रोमो की शुरुआत में अभिरा और बी नानू के बीच बहस होने लगती है। बी नानू कहते हैं, ‘ये झूठ नहीं है। यही सच है। सारी दुनिया जानती है कि विद्या जी, अभीर से कितनी नफरत करती हैं। इसी नफरत की वजह से विद्या जी ने अपनी गाड़ी से अभीर की बाइक को टक्कर दे मारी।’ अभिरा, बी नानू की बात नहीं सुनती है। वह कहती है, ‘हम अदालत में केस लड़ेंगे और पूरी ईमानदारी से लड़ेंगे।’

विद्या से वादा करेगा अरमान

वहीं दूसरी तरफ अरमान, विद्या से वादा करता है कि वह उसे किसी भी किमत पर जेल नहीं जाने देगा। अरमान कहता है, ‘आप जेल नहीं जाएंगी। इस बात की गैरंटी मैं लेता हूं।’ इसके बाद अभिरा के पास रूही का कॉल आता है। रूही, अभिरा को पौद्दार परिवार की स्ट्रैटेजी के बारे में बताती है। रूही कहती है, ‘अभिरा यहां सब लोग मां को बचाने के लिए झूठ बोलने वाले हैं कि एक्सीडेंट वाले दिन मां कार में थीं ही नहीं। मां परिवार के साथ थीं। तुम्हे लगता है कि तुम सच बोलकर ये केस जीत सकती हो तो सच ही बोलना। वरना, इनके झूठ का जवाब झूठ से देने के लिए तैयार हो जाओ।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें