Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh rishta Kya Kehlata hai upcoming Twist Abhir will marry kiara arman and abhira will shock charu runs away

YRKKH Twist: चारू से नहीं होगी अभीर की शादी, अरमान और अभिरा पर भड़केंगी दादी-सा

  • Yeh Rishta Kya Kehlata hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीर और चारू की शादी नहीं होगी। चारू, शादी से पहले भाग जाएगी। ऐसे में पौद्दार और गोयनका परिवार परेशान हो जाएगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Twist: चारू से नहीं होगी अभीर की शादी, अरमान और अभिरा पर भड़केंगी दादी-सा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की चारू शादी वाले दिन घर से भाग जाएगी। घरवालों को चारू की चिट्ठी मिलेगी जिसे पढ़कर उनके होश उड़ जाएंगे। दादी-सा इसका दोष अरमान और अभिरा के सिर मढ़ देंगी। दादी-सा, अरमान और अभिरा को खरीखोटी सुनाएंगी। ऐसे में बी नानू भड़क जाएंगे। दादी-सा, बी नानू को शांत करने की कोशिश करेंगी, लेकिन बी नानू शांत नहीं होंगे और तभी अभीर की एंट्री होगी।

अभीर फोड़ेगा बम

अभीर को देखकर सब दंग रह जाएंगे। दरअसल, अभीर अकेले नहीं आएगा। अभीर के साथ कियारा भी आएगी। अभीर सबको बताएगा कि उसने कियारा से शादी कर ली है। अरमान, कियारा से और अभिरा, अभीर से सवाल करेगी। अभीर और कियारा भड़क जाएंगे। अभीर कहेगा कि वो बारात लेकर आया था, लेकिन चारू ने उसे धोखा दिया और भाग गई। वहीं कियारा कहेगी कि उसने अपने प्यार की कुर्बानी इसलिए नहीं दी थी कि एक दिन चारू, अभीर को छोड़कर चली जाए।

भड़केंगी दादी-सा

अरमान, अभीर पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा, लेकिन कियारा बीच में आ जाएगी। ये सब देखकर दादी-सा भड़क जाएंगी। दादी-सा मशाल लेकर आएंगी और अरमान-अभिरा के हाथ में पकड़ा देंगी। दादी-सा कहेंगी, ‘ये लो और पौद्दार परिवार की खुशियों को जला दो।’ अरमान दंग रह जाएगा। अरमान कहेगा कि इसमें हमारी क्या गलती थी। दादी-सा कहेंगी, ‘इस शादी के लिए न पौद्दार परिवार राजी था और न गोयनका परिवार। तुम दोनों ने हमें इस शादी के लिए राजी किया था।’ अरमान, अभिरा की साइड लेगा। ऐसे में दादी-सा एक बार फिर अरमान को सौतेला कहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें