Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist abhir will fall in love with charu rohit wants his son back armaan shock

YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएंगे दो बड़े ट्विस्ट, प्यार में पड़ेगा अभीर

  • अभिरा की जिंदगी में एक नहीं, दो नई मुसीबत आने वाली हैं। एक मुसीबत उसके देवर रोहित पौद्दार की वजह से आएगी और दूसरी मुसीबत उसके भाई अभीर की वजह से आएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत जल्द दो भाइयों और दो बहनों के बीच जंग देखने को मिलेगी। दरअसल, दक्ष (रूही का बेटा) की वजह से अरमान और रोहित के बीच दूरियां आने लगेंगी। वहीं अभीर की वजह से चारू और कियारा के बीच मनमुटाव होने लगेंगे। आइए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में सीरियल में क्या होगा।

अरमान से अपना बच्चा वापस मांगेगा रोहित

सामने आए प्रोमो के मुताबिक, रोहित काे अपनी गलती का एहसास होगा। जब-जब वो अरमान, अभिरा और दक्ष को एक साथ खुश देखेगा उसे यही लगेगा कि अरमान की फैमिली तो पूरी हो गई, लेकिन उसकी फैमिली अधूरी रह गई है। ऐसे में वह अरमान से अपना बच्चा वापस मांगेगा। अरमान, रोहित की बात सुनकर दंग रह जाएगा।

अभीर की वजह से पौद्दार परिवार में आएंगी मुश्किलें

कियारा, अभीर को पसंद करती है। लेकिन अभीर, कियारा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के हिसाब से आने वाले एपिसोड्स में अभीर और चारू की मुलाकात होगी। अभीर, चारू के प्यार में पड़ जाएगा। उसे ये बात नहीं पता होगी कि चारू पोद्दार परिवार की सदस्य है, कियारा की बहन है और अभिरा की ननंद है। जैसे-जैसे अभीर, कियारा के करीब आएगा चारू का गुस्सा बढ़ते जाएगा और दोनों बहनों के रिश्ते खराब होने लगेंगे।

अभीर का सच

इन सारे ड्रामे के बीच दर्शकों को उस पल का इंतजार है जब अभीर का सच सबके सामने आएगा। जब अभिरा को इस बात का पता चलेगा कि अभीर उसका भाई है। हालांकि, ऐसा कब होगा ये तो अभी तक पता नहीं चल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें