YRKKH Twist: रूही बदलेगी अपने बच्चे का नाम, अरमान से रिश्ता तोड़ेगी अभिरा
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में रूही की अभिरा और अरमान के लिए बढ़ती नफरत का उदाहरण देखने को मिलेगा। वह अपने बच्चे को अभिरा की हर एक चीज से दूर रखेगी।
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभिरा और दक्ष को लेकर पौद्दार हाउस वापस आ जाएगा। अभिरा खुद अपने हाथों से दक्ष को रूही को सौपेगी। रूही, रोहित और दक्ष को लेकर अपने कमरे में चली जाएगी। वहीं अभिरा टूट जाएगी। अरमान, अभिरा से माफी मांगेगा। अभिरा रोने लगेगी। वह अरमान से नाराज हो जाएगी। अभिरा, अरमान से कहेगी, ‘सॉरी से क्या होगा? मुझे बच्चा चाहिए।’
अरमान से सवाल पूछेगी अभिरा
अभिरा आगे कहेगी, ‘उस दिन तुमने कहा था कि तुम रोहित और रूही के बच्चे का अंतिम संस्कार करके आए हो। तुम उस दिन बीएसपी…तुमने मुझसे आखिरी बार बीएसपी को देखने का मौका तक छीन लिया। किस्मत ने मुझसे बीएसपी को छीना था क्या वो तुम्हारे लिए काफी नहीं था? अब मुझे कभी पता नहीं चलेगा कि उसके हाथ कैसे थे, वो दिखता कैसा था। मैं उसे गुड बाय तक नहीं बोल पाई अरमान।’ इसके बाद, अभिरा, अरमान से रिश्ता तोड़ देगी और पौद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी।
रूही का फैसला
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, रूही के मन में अभिरा और अरमान के लिए नफरत बढ़ जाएगी। वह अभिरा और अरमान की हर चीज से अपने बच्चे को दूर रखने की कोशिश करेगी। वह अपने बेटे का नाम तक बदल देगी। दरअसल, बीएसपी का नाम दक्ष, अभिरा ने रखा था। ऐसे में रूही अपने बेटे का नाम बदलकर रूहान (रोहित + रूही) रख देगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पर पौद्दार परिवार कैसे रिएक्ट करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।