Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीyeh rishta kya kehlata hai twist in hindi yrkkh abhira will drink alcohol and go to poddar house for armaan

YRKKH Twist: पौद्दार हाउस जाएगी नशे में धुत अभिरा, खड़ा करेगी तमाशा, देखें वीडियो

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में अभिरा नशे में धुत होकर पौद्दार हाउस जाएगी। अभिरा का ये रूप देखकर परिवार वाले दंग रह जाएंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

अभिरा और अरमान के बीच की दूरियां बढ़ते जा रही हैं। आने वाले एपिसोड्स में भी यही होगा। दोनों के बीच की गलतफहमियां और बढ़ेंगी। दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में अभिरा गलती से अभीर की शराब पी लेगी। शराब पीने के बाद वह पौद्दार हाउस जाएगी। वह कार के ऊपर खड़े होकर अरमान को बाहर बुलाएगी। अरमान को छोड़कर पूरा पौद्दार परिवार बाहर आ जाएगा।

अभिरा होगी इमोशनल

अभिरा इमोशनल हो जाएगी। वह कहेगी, ‘मेरा बचपन से सपना था कि मेरी एक बड़ी फैमिली हो। आप सब लोग मेरी ड्रीम फैमिली थे, लेकिन आप लोगों के लिए मैं नाखून जितनी भी इम्पॉर्टेंट नहीं निकली। मैंने आप लोगों को इतना प्यार दिया। आप लोगों ने मुझे प्यार के बदले प्यार क्यों नहीं दिया? ताने क्यों दिए? वो भी सबके सामने।’

अभिरा को संभालेगी रूही

इसके बाद, अभिरा फिसल जाएगी। ऐसे में रूही, अभिरा को संभालेगी। अभिरा, रूही से कहेगी, ‘मुझे गिरने देती। मुझे क्यों बचाया?’ रूही कहेगी, ‘तुम्हें चोट लग जाती।’ अभिरा कहेगी, ‘क्या फर्क पड़ता है। वैसे भी इतनी चोट तो लग ही चुकी है। थोड़ी और लग भी जाती। तुम तो खुश रहती। तुम तो रोज रात में मेरी फोटो पर क्रॉस लगाकर सोती होगी न।’ रूही, अभिरा की बातों का जवाब नहीं देगी। वह उसे अंदर लेकर जाएगी और उसका ख्याल रखेगी।

गोयनका हाउस पहुंचेगा अरमान

इधर अभिरा, पौद्दार हाउस में तमाशा करेगी। उधर अरमान नशे की हालत में गोयनका हाउस पहुंचेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब दोनों का नशा उतरेगा तब क्या होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें