Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist In Hindi Siddharth Shivpuri ROPED in for Star Plus Show YRKKH

YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होगी नए एक्टर की एंट्री, मुश्किल में फंसेगी अभिरा

  • टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि शो में नए एक्टर की एंट्री होने वाली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अभिरा मुश्किल में फंस जाएगी। दरअसल, अरमान के बिहेवियर की वजह से अभिरा परेशान हो जाएगी। वह क्लासरूम में अकेले बैठकर रोती रहेगी। उसे पता ही नहीं चलेगा कि कब चपरासी आया और आकर क्लासरूम लॉक कर दिया। जब वह घर जाने के लिए क्लासरूम का दरवाजा खोलने की कोशिश करेगी तब दरवाजा नहीं खुलेगा। वह मदद के लिए आवाज लगाएगी। हालांकि, कोई भी अभिरा की आवाज नहीं सुनेगी।

ऐसे बाहर आएगी अभिरा

टेली रिपोर्टर के अनुसार, सफोकेशन की वजह से अभिरा बेहोश हो जाएगी। जब अभिरा के गिरने की आवाज आएगी तब चपरासी भागकर अंदर जाएगा। वह अभिरा को बेहोश देख परेशान हो जाएगा और सबको जाकर इस बात की जानकारी देगा। जब अरमान को पता चलेगा कि अभिरा अंदर फंस गई है और बेहोश हो गई है तब वह भागकर अंदर जाएगा। वह सारा गुस्सा भूल जाएगा और अभिरा की मदद करेगा।

दादी-सा के सामने आएगा सच

इंडिया फोरम के मुताबिक, दादी-सा और मिनिस्टर की मुलाकात होगी। वही मिनिस्टर जिसकी वजह से विद्या की रिहाई हुई है। मिनिस्टर, दादी-सा के सामने अभिरा की तारीफ करेंगे। दादी-सा को समझ नहीं आएगा कि मिनिस्टर, अभिरा की तारीफ क्यों कर रहे हैं? फिर मिनिस्टर, दादी-सा को बताएंगे कि अभिरा की वजह से विद्या रिहा हुई है।

शो में होगी नए एक्टर की एंट्री

गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है। सिद्धार्थ के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहले सिद्धार्थ ‘ये है चाहतें’ (2019), ‘नागिन’ (2015) और ‘पूर्णिमा’ (2023) जैसे शोज कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें