YRKKH Twist: एक-दूसरे पर प्यार लुटाएंगे अभिरा और अरमान, बी नानू के साथ डांस करेंगी दादी-सा
- क्रिसमस पार्टी में अभिरा और अरमान एक-दूसरे के करीब आएंगे। दोनों नशे की हालत में एक-दूसरे पर प्यार लुटाएंगे। वहीं दादी-सा, मनीष गोयनका के साथ डांस करेंगी।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के क्रिसमस सेलिब्रेशन में बहुत सारी मस्ती होगी। दरअसल, अभीर, पौद्दार्स से बचने के लिए सांता क्लॉज बनकर पार्टी में आएगा। वह पहले सबको गिफ्ट्स देगा और फिर चुपके से ड्रिंक्स में शराब मिला देगा। जब ये ड्रिंक्स पौद्दार और गोयनका परिवार के लोग पीएंगे तब वे नशे में धुत हो जाएंगे। वे सारी दुश्मनी भूलकर साथ में डांस करने लगेंगे।
अभीर को संभालेगी चारू
हैरानी तब होगी जब दादी-सा और मनीष गोयनका शिकवे-शिकायतें भूलकर साथ डांस करने लगेंगे। इतना ही नहीं, वे अपने-अपने परिवार के सदस्यों को भी डांस करने पर मजबूर करेंगे। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभीर शराब पीने की वजह से खुदको संभाल नहीं पाएगा। ऐसे में चारू, अभीर की मदद करेगी। चारू, अभीर को उसके रूम तक लेकर जाएगी।
चारू और अभीर
जब चारू, अभीर के कमरे में होगी तब कमरे के बाहर से संजय की आवाज सुनाई देगी। एक तरफ, चारू, संजय की आवाज सुनकर परेशान हो जाएगी। दूसरी तरफ, अभीर चुप होने का नाम नहीं लेगा। अभीर, चारू से पूछेगा कि क्या वह आज रात उसके साथ उसके कमरे में रहने का प्लान बना रही है? चारू को मजबूरी में अपने हाथ से अभीर का मुंह बंद करना पड़ेगा।
रोमांटिक पल
जब चारू को पता चलेगा कि संजय वहां से चला गया है तब वह अभीर की तरफ देखेगी। वह देखेगी कि अभीर उसे एक टूक देख रहा है। वह एक पल के लिए अभीर की तरफ प्यार से देखने लगेगी और फिर वहां से भाग जाएगी।
अभिरा और अरमान का प्यार
अभिरा और अरमान भी नशे की हालत में एक-दूसरे पर प्यार लुटाएंगे। अभिरा, अरमान के साथ उसके कमरे में सोएगी। सुबह जब अभिरा को होश आएगा तब वह हैरान रह जाएगी और अरमान से लड़ने लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।