YRKKH: रूही की नजरों में गिरने से ऐसे बचेगा रोहित, अरमान खाएगा दादी-सा के हाथ से थप्पड़
- अरमान एक बार फिर अभिरा से झूठ कहेगा। वह अभिरा को ये नहीं बताएगा कि बच्चा बदलने का प्लान उसका नहीं, रोहित का था। ऐसे में अभिरा टूट जाएगी और बेहोश हो जाएगी।
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में अभीर सबको सच बताएगा। अभीर, गोयनका और पौद्दार परिवार के सामने दक्ष को रूही के हाथों में सौंपेगा। वह अभिरा को बताएगा कि दक्ष, उसका और अरमान का नहीं, रूही और रोहित का बेटा है। अभिरा, अभीर की बात पर यकीन नहीं करेगी। ऐसे में अभीर, नर्स को बुलाएगा। नर्स सारा इल्जाम अरमान पर डाल देगी। नर्स कहेगी कि जब उसने रूही के बेटे को अभिरा की गोद में देखा था तब वह सबको सच बताने वाली थी। लेकिन अरमान ने उसे पौद्दार हाउस से भगा दिया था और पौद्दार हाउस में उसकी एंट्री बंद करवा दी थी।
अरमान का बयान
रोहित हैरान रह जाएगा। रोहित को समझ नहीं आएगा कि नर्स ने उसका नाम क्यों नहीं लिया। वहीं सच जानने के बाद रूही, दक्ष पर प्यार लुटाने लगेगी। हालांकि, अभिरा को नर्स की बात पर यकीन नहीं होगा। ऐसे में वह अरमान से सवाल करेगी। अरमान, अभिरा को आधा सच बताएगा। वह कहेगा कि नर्स सच बाेल रही है। वह ये भी कहेगा कि इस बारे में रोहित को कुछ नहीं पता था। ऐसे में रोहित, परिवार और रूही की नजरों में गिरने से बच जाएगा। वहीं सारा इल्जाम अरमान के ऊपर आ जाएगा।
बेहोश हो जाएगी अभिरा
सच जानने के बाद अभिरा खुदको संभाल नहीं पाएगी। वह बेहोश हो जाएगी। अभीर और बड़े पापा, अभिरा को लेकर हॉस्पिटल जाएंगे। वे अरमान को अभिरा के पास नहीं आने देंगे। ऐसे में अरमान टूट जाएगा। वह फूट-फूटकर रोने लगेगा। दादी-सा आएंगी और अरमान के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ेंगी। वहीं रूही, रोहित और दक्ष के साथ पूजा में बैठेगी। रोहित, अरमान के पास जाने की कोशिश करेगा। लेकिन रूही, रोहित को जाने नहीं देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।