Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata hai todays episode in hindi Abhira and Abhir met talked about akshara sharma

YRKKH: अक्षरा को यादकर भावुक हुए अभिरा और अभीर, Abhira के लिए Abhir ने की अरमान से लड़ाई

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में अक्षरा चर्चा का विषय बनी रही। अभिरा और बीएसपी को देख बड़ी मां को अक्षरा की याद आने लगी। वहीं जब अभीर की अभिरा से मुलाकात हुई तब दोनों अक्षरा को यादकर भावुक हो गए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 12:41 PM
share Share
Follow Us on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा, बीएसपी के साथ बाहर घूमने निकलती है। वह इत्तेफाक से उसी गार्डन में आकर बैठती है जहां अभीर अपना टेंट लगाकर सो रहा होता है। जब दोनों की नजर एक-दूसरे पर पड़ती है तब दोनों एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं। अभीर को अभिरा की चिंता होने लगती है। वह अभिरा से कहता है कि वह बीएसपी के साथ टैंट के अंदर बैठ जाए वरना ठंड लग जाएगी।

अभिरा का मूड ठीक करेगा अभीर

अभिरा, बीएसपी की खातिर अभीर के टैंट में जाकर बैठ जाती है। अभीर, अभिरा का मूड ठीक करने के लिए मस्ती करने लगता है और तभी अभिरा के फोन पर अरमान का कॉल आता है। अभिरा, अभीर के सामने अरमान की तारीफ करती है, लेकिन पौद्दार परिवार की बुराई करती है। वह अभीर को बताती है कि उसके परिवार ने उसे नौकरी से निकाल दिया है।

अभिरा और अभीर को आएगी अक्षरा की याद

अभीर, अभिरा को समझाता है। वह कहता है, ‘मेरी मानो तो अपना काम कभी किसी के लिए नहीं छोड़ना। मेरी मम्मा भी वर्किंग वूमेन थी। जब मैं छोटा था तब हम इतने अमीर नहीं थे तो पापा की मदद करने के लिए वो जैम बनाती थीं।’ अभिरा बोली, ‘मेरी मम्मा ने मुझे अकेले पाला है। उन्होंने जॉब भी की और मुझे भी संभाला।’ इसके बाद, दोनों अक्षरा को यादकर भावुक हो जाते हैं।

अरमान और अभीर की मुलाकात

अभिरा, अभीर को अपना नाम बताने ही वाली होती है और तभी अरमान आ जाता है। अरमान, अभिरा को अभीर के साथ देख भड़क जाता है। दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है। अभिरा भड़क जाती है और बीएसपी को लेकर वहां से चली जाती है। अभीर, अभिरा से कहता है, ‘अगर कभी तुम्हे कोई परेशानी आए तो याद रखना मैं तुम्हे यहीं मिलूंगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें