Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीyeh rishta kya kehlata hai Spoiler alert yrkkh upcoming twist abhira bsp died ruhi gave birth to boy rohit exchange kids

YRKKH: शो में आया सबसे बड़ा ट्विस्ट, अपने-अपने बच्चे को सीने से लगाकर रोने लगे अरमान और रोहित

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित और अरमान की जिंदगी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आया है। दरअसल, अरमान के बीएसपी इस दुनिया में आने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं रूही ने लड़के को जन्म दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 09:07 AM
share Share

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पंडित जी की भविष्यवाणी सच हो जाती है। पौद्दार परिवार में दो नहीं, सिर्फ एक ही बच्चे का जन्म होता है। डॉक्टर अरमान को बताती हैं कि उसके बच्चे ने अभिरा की कोख में ही दम तोड़ दिया था। वहीं रोहित से कहती हैं कि रूही ने लड़के को जन्म दिया है। रोहित अपने बच्चे को अपनी बाहों में लेता है। वहीं अरमान टूट जाता है। वह फूट-फूटकर रोने लगता है और इसके बाद उसकी जिंदगी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है।

बीएसपी को अपनी बाहों में लेगा अरमान

दरअसल, अरमान, बीएसपी (बेबी शर्मा पौद्दार) के निधन की खबर सुनने के बाद अभिरा से मिलने जाता है। उसे समझ नहीं आता है कि जब अभिरा को होश आएगा तब वह उससे क्या कहेगा। वह अभिरा से माफी मांगता है और तभी डॉक्टर बीएसपी को लेकर आती हैं। वह अरमान से पूछती हैं कि क्या वह आखिरी बार अपने बीएसपी को देखना चाहता है? अरमान, बीएसपी को अपनी बाहों में लेता है और उससे माफी मांगता है।

रोहित चुकाएगा अभिरा का एहसान

वह अभिरा के होश में आने के बाद उसे बीएसपी के निधन की खबर देता है। अभिरा टूट जाती है। रोहित से अभिरा की हालत देखी नहीं जाती है। वह अपने बेटे को अभिरा के पास लाता है और अभिरा से कहता है, ‘आपका बीएसपी यहां है भाभी।’ अरमान हैरान रह जाता है। अरमान, अभिरा को समझाने की बहुत कोशिश करता है कि ये रोहित और रूही का बेबी है, लेकिन अभिरा नहीं मानती है। अरमान, रोहित से बात करता है। रोहित कहता है, ‘यही एक तरीका है जिससे आपकी फैमिली कंप्लीट हो सकती है। प्लीज भइया मान जाइए। आपसे और भाभी से बेहतर परवरिश मेरे बेबी को कोई नहीं दे सकता है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें