YRKKH Spoiler: बेटे अरमान से मिलने जाएगी विद्या, कावेरी अड़ाएगी सुधरते रिश्तों में टांग
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या जाकर अरमान से माफी मांगकर चीजें सुधारने की कोशिश करेगी, लेकिन कावेरी जाकर सब कुछ बिगाड़ देगी।

YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी अभी अरमान और अभिरा की नई शुरुआत के इर्द-गिर्द घूम रही है। बगावत पर उतरा अरमान पौद्दार परिवार की विरासत छोड़कर अपनी पत्नी के साथ अपने दम पर जिंदगी जीने निकल पड़ा। अरमान को जब पता चला कि उसकी मां विद्या ने उससे बहुत कुछ छिपाया है, तो वह बहुत नाराज हो गया और अपनी बायलॉजिकल मदर के साथ घर से चला गया। अरमान और अभिरा दोनों अब एक गरीब बस्ती में बहुत साधारण जिंदगी जी रहे हैं, और माहौल में सेट होने की कोशिश कर रहे हैं।
अरमान से मिलने पहुंचेगी विद्या पौद्दार
हालांकि दोनों के बीच प्यार अभी भी जिंदा है। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब अरमान और अभिरा जाकर एक मंदिर में विद्या से मिलने की कोशिश करेंगे। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मुलाकात के बाद विद्या अपने सौतेले बेटे अरमान से माफी मांगेगी और उसने उसकी जिंदगी के साथ जो भी खिलवाड़ किया उसके लिए पछतावा जाहिर करेगी। जहां एक तरफ मां-बेटे का इमोशनल सीक्वेंस देखने को मिलेगा, लेकिन वहीं दादी सा को इस सबकी भनक लग जाएगी।
कावेरी अड़ाएगी सुधरते रिश्तों में टांग
कावेरी पौद्दार जाकर दोनों की मुलाकात में दखल देगी और विद्या से माफी नहीं मांगने को कहेगी। दादी सा विद्या से कहेंगी कि उसे ऐसा करने की बिलकुल जरूरत नहीं है। दादी सा के शब्द अरमान, अभिरा और विद्या के दिल में तीर की तरह चुभ जाएंगे। क्योंकि कावेरी पौद्दार फिर एक बार परिवार की इज्जत, मान-मर्यादा और फैमिली को जोड़ने के नाम पर रिश्तों को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन क्या ऐसे में फिर से दोनों परिवार एक हो सकेंगे। क्या मां-बेटे की जोड़ी फिर से एक हो पाएगी। इन सवालों के जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।