Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh rishta Kya kehlata Hai Spoiler Alert in hindi YRKKH upcoming twist Dadi sa thrown abhira out yuvraj ruhi

YRKKH Spoiler: अभिरा को धक्के मारकर घर से बाहर निकालेंगी दादी-सा, रूही के सामने आएगा युवराज का सच

YRKKH Spoiler Alert in Hindi: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में धमाकेदार ट्विस्ट आएगा। दादी-सा खुद अभिरा को धक्के मारकर बाहर निकालेंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Feb 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी मजेदार मोड़ लेने वाली है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अभिरा नशे की हालत में पौद्दार हाउस में तमाशा करेगी। दादी-सा, अभिरा की इस हरकत से परेशान हो जाएंगी। वह इतने गुस्से में आ जाएंगी कि अभिरा को धक्के मारकर पौद्दार हाउस से बाहर निकाल देंगी। दादी-सा कहेंगी, 'कावेरी पौद्दार का इतना बड़ा घर आज तुम्हारी गलतियों से छोटा पड़ गया है।' 

रूही के सामने आया सच

पौद्दार हाउस से निकाले जाने के बाद अभिरा, युवराज के पास जाएगी। युवराज, अभिरा को देखकर खुश हो जाएगा और शादी के सपने संजोने लगेगा। वह दुबई जाने से पहले अभिरा के साथ मंदिर जाएगा। अभिरा भगवान जी से कहेगी, 'अगर मेरी युवराज से शादी हो गई तो मैं जीते जी मर जाऊंगी भगवान जी। प्लीज कुछ कीजिए। किसी भी तरह युवराज को जेल पहुंचवा दीजिए।' भगवान जी, अभिरा की प्रार्थना सुन लेंगे। 

अभिरा परेशान हुआ अरमान

रूही को अभिरा का सच पता चल जाएगा। वह समझ जाएगी कि अभिरा, मां को गुंडों से बचाने के लिए इतनी बड़ी कुर्बानी दे रही है। वह टेंशन में आ जाएगी। वहीं अरमान अभिरा के चले जाने की वजह से परेशान हो जाएगा। वह रूही से कहेगा, 'अभिरा बिना वजह इस घर से ऐसे नहीं जा सकती। कुछ तो बात है। कुछ तो बात है।' हालांकि, प्रोमो में ये नहीं दिखाया गया कि रूही, अरमान को अभिरा और युवराज के बारे में बताती है या नहीं। अब युवराज और अभिरा की शादी हो जाएगी या अरमान समय पर पहुंच जाएगा? इस सवाल का जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें