Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler alert in hindi abhira found shivani madhav photos dadi sa visit RK house says reports

YRKKH Twist: अभिरा के हाथ लगेगी शिवानी और माधव की फोटो, आरके के घर जाएंगी दादी-सा

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि दादी-सा, आरके के घर जाएंगी। लेकिन दादी-सा वहां आरके से मिलने नहीं बल्कि शिवानी को ढूंढने जाएंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Twist: अभिरा के हाथ लगेगी शिवानी और माधव की फोटो, आरके के घर जाएंगी दादी-सा

अरमान की जिंदगी में तूफान आने वाला है। दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि शिवानी की कहानी सुनने के बाद अभिरा को शक होगा। ऐसे में अभिरा चुपचाप माधव के कमरे में जाएगी। जब अभिरा, माधव के कमरे की तलाशी लेगी तब उसके हाथ माधव और शिवानी की तस्वीर लगेगी। अभिरा, माधव और शिवानी की तस्वीर देख अभिरा दंग रह जाएगी।

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, इधर अभिरा को अरमान की असली मां की तस्वीर मिलेगी। उधर दादी-सा को शिवानी का पता मिलेगा। दादी-सा, शिवानी को ढूंढते-ढूंढते आके के घर जा पहुंचेंगी। दादी-सा देखेंगी कि आरके टावल पहनकर नाच रहा है। पहले तो कुछ देर दादी-सा इंतजार करेंगी, लेकिन जब आरके उनपर ध्यान नहीं देगा तब दादी-सा जाकर रेडियो बंद कर देंगी।

रेडियो के बंद हो जाने की वजह से आरके का ध्यान दादी-सा की ओर जाएगा। आरके, दादी-सा को देखकर दंग रह जाएगा। आरके, दादी-सा के साथ मस्ती करने लगेगा। जब दादी-सा, आरके की बातों का उल्टा जवाब देंगी तब आरके उनसे पूछेगा कि वो उसके घर में क्या कर रही हैं। दादी-सा कहेंगी कि वो पर्सनली उसे चारू और अभीर की शादी में इन्वाइट करने आई हैं।

दादी-सा, आरके से पूछेंगी कि क्या वह इस घर में अकेला रहता है? आरके, दादी-सा के इस सवाल का जवाब नहीं देगा। दादी-सा समझ जाएंगी कि आरके को उनपर शक होने लगा है। ऐसे में दादी-सा कार्ड देकर आरके के घर से निकलेंगी और तभी दादी-सा की नजर आरके और शिवानी की फोटो पर पड़ेगी। हालांकि, आरके को उनपर शक न हो इसलिए दादी-सा उस समय कोई रिएक्शन नहीं देंगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दादी-सा और अभिरा का आगे क्या करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें