Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai rohit forces armaan to stop abhira from working bade papa remembers akshara after abhir

बीएसपी पर हक जताएगा रोहित, अरमान और अभिरा के बीच पैदा करेगा दरार, अभीर से होगी बी नानू की मुलाकात

  • टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान के बीच रूही की वजह से नहीं, बल्कि रोहित की वजह से दरार पड़ेगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। दरअसल, अभिरा, घरवालों से झगड़कर कोर्ट चली जाती है। वह अकेले नहीं जाती है, वह अपने बच्चे को भी अपने साथ कोर्ट लेकर जाती है। ऐसे में रोहित भड़क जाता है। वह अरमान के पास जाता है और गुस्से में चीजें इधर-उधर फेंकने लगता है। इतना ही नहीं, वह बच्चे पर अपना हक भी जताने लगता है। ऐसे में अरमान परेशान हो जाता है।

अरमान को मजबूर करेगा रोहित

रोहित, अरमान से कहता है कि वह कुछ भी करके अभिरा को घर लेकर आए क्योंकि उसका बच्चा सिर्फ और सिर्फ घर पर ही सुरक्षित है। रोहित का गुस्सा देखने के बाद अरमान, अभिरा के पास जाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी दादी-सा आ जाती हैं। दादी-सा अपने साथ अभिरा के टर्मिनेशन के पेपर्स भी लेकर आती हैं। रोहित, अरमान को मजबूर करता है। ऐसे में न चाहते हुए भी अरमान को अभिरा के टर्मिनेशन लेटर पर साइन करना पड़ता है।

अरमान से खफा होगी अभिरा

जब अभिरा टर्मिनेशन लेटर पर अरमान के साइन देखती है तब वह हैरान रह जाती है। इस टर्मिनेशन लेटर की वजह से अरमान और अभिरा के बीच दूरियां आने लगती हैं।

अभीर और बी नानू

इधर अभिरा अपने हक के लिए लड़ रही होती है। उधर एक बार फिर बी नानू और अभीर की मुलाकात होती है। बी नानू जब अभीर का गाना सुनते हैं तब उन्हें अक्षरा की याद आती है। वहीं जब अभीर की नजर बी नानू पर पड़ती है तब वह गुस्से से लाल हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें