Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Rajan Shahi Reveals Terminated Hina Khan From YRKKH Due To Shivangi Joshi Read Details Here

YRKKH: शहजादा और प्रतीक्षा की तरह ही हिना खान को निकाला था शो से बाहर, राजन शाही ने कहा- 'उन्हें शिवांगी जोशी से...'

  • ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बीते दिनों शो के मेन लीड यानी शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को राजन शाही ने रातों रात बाहर कर रास्ता दिखा दिया गया था। वहीं, अब राजन ने बताया कि हिना खान को भी शो से निकाला गया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का फेसस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आज दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस शो की कहानी और इसमें आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न फैंस को बेहद पंसद आते हैं। इस शो के स्टार्स को भी फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। बीते दिनों इस शो सेअभिनेता शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकाल दिया गया है। उनसे पहले राजन शाही के इस शो से हिना खान अचानक ही गायब हो गई थीं। उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा इस बारे में किसी को पता नहीं था। वहीं, अब शो के डायरेक्टर राजन शाही ने बताया है कि हिना को शो से निकाला गया था। ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह थी।  

प्रतीक्षा ने पूरी यूनिट को नखरे दिखाना शुरू कर दिया था

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बीते दिनों शो के मेन लीड यानी शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को राजन शाही ने रातों रात बाहर कर रास्ता दिखा दिया गया था। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। राजन शाही ने हाल ही में टेली टॉक इंडिया से बातचीत करते हुए प्रतीक्षा को लेकर बात की। राजन शाही ने बताया कि प्रतीक्षा के नखरे सेट पर काफी बढ़ गए थे। उन्होंने प्रोडक्शन यूनिट को नखरे दिखाना शुरू कर दिया था। इसी के साथ ही राजन ने हिना खान को लेकर भी बात की।

हिना खान को थी शिवांगी जोशी से दिक्कत

इसी इंटरव्यू में राजन शाही ने हिना खान के शो से बाहर जाने पर भी बात की। राजन ने हिना की एक्टिंग और उनकी मेहनत की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हिना को शो में शिवांगी जोशी से दिक्कत होती थी। राजन ने कहा, 'हिना को शिवांगी जोशी के रोल से काफी दिक्कत  होने लगी थी। हिना को ऐसा लगाता था कि शो में 'नायरा' यानी शिवांगी के किरदार का ही महिमामंडल (तारीफ) किया जा रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं था। हिना और शिवांगी दोनों को ही शो बराबर स्क्रीन टाइम दिया जा रहा था।'  

राजन शाही ने बताई ऐसी बात

राजन शाही ने बताया, 'एक दिन जब शूटिंग चल रही थी, उस दौरान हिना को कुछ लाइन्स बोलनी थी जिसे वो करना नहीं चाहती थी। क्योंकि ये लाइन्स शिवांगी जोशी के कैरेक्टर यानी नायरा के सपोर्ट में थीं। हिना ने उन डायलॉग को बोलने से साफ मना कर दिया था। मैंने हिना को बोला कि वो सीन वैसे ही करना होगा जैसा है। हिना इस पर भी नहीं मानी तो मैंने उन्हें साफ कह दिया या तो शूटिंग करो या सेट छोड़ कर चली जाओ।'

इस तरह शो बाहर किया गया हिना को

राजन ने बताया, 'इसके बाद हिना पूरे दिन मेकअप रूम में ही बैठी रहीं, लेकिन उन्होंने उन लाइन्स को नहीं बोला और फिर रात को वो अपने घर चली गईं। इसके बाद हिना को मैसेज करके बोला गया कि अब शो से उनका सफर खत्म हो चुका है। उन्हें अब सेट पर आने की जरूरत नहीं है। हालांकि, हिना अगले दिन सेट पर आईं और उसी सीन को ठीक वैसे ही पूरा किया जैसा लिखा गया था। लेकिन  तब तक हिना को शो से बाहर करने का फैसला लिया जा चुका था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें