‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स ने किया ब्लंडर, लोगों ने पकड़ा, सोशल मीडिया पर किया वायरल
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स ने बहुत बड़ा ब्लंडर किया है। लोगों ने उनके इस ब्लंडर को पकड़ लिया है। वे कह रहे हैं कि मेकर्स की गणित कमजोर है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिरा की उम्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, X पर एक यूजर ने अभिरा की मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी शेयर की है। मेडिकल रिपोर्ट में अभिरा की उम्र 28 बताई जा रही है। वहीं जब सीरियल में लीप आया था तब अभिरा मात्र 21 साल की थी। ऐसे में लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं। आइए बताते लोग क्या बोल रहे हैं।
क्यों कन्फ्यूज हो रहे हैं लोग?
लोगों का कहना है कि जब सीरियल में लीप आया था तब अभिरा, अक्षरा के गर्भ में थी और लीप 22 साल था। ऐसे में अभिरा की उम्र 23 या 24 होनी चाहिए क्योंकि जब उसकी और अरमान की मुलाकात हुई थी तब वह 21+ साल की थी और अरमान से मिले उसे दो से तीन साल ही हुए हैं। फिर इतनी जल्दी अभिरा 21 से 28 साल की कैसे हो सकती है। कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अभीर को 35 साल का दिखाया गया है इसलिए अभिरा की उम्र 28 कर दी गई है क्योंकि दोनों के बीच 7 साल का अंतर है।
अभीर की उम्र
अभिरा की मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी के साथ-साथ अभीर के पासपोर्ट की फोटो भी वायरल हो रही है। पासपोर्ट में साफ-साफ लिखा है कि जब ये पासपोर्ट बना था मतलब साल 2016 में तब अभीर की उम्र 27 साल थी। यानि अब अभीर 35 साल का हो गया है। लेकिन लोगों का कहना है कि असली पासपोर्ट में कभी भी उम्र का जिक्र नहीं किया जाता है। असली पासपोर्ट पर हमेशा डेट ऑफ बर्थ लिखी होती है। यहां देखिए लोगों का रिएक्शन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।