YRKKH Twist: अभिरा के पीछे हाथ धोकर पड़ेगा अरमान, गिन गिनकर लेगा अपनी मां के अपमान का बदला
- टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शकों ने अरमान का प्यार देखा है, लेकिन अब वे अरमान की नफरत देखेंगे। अरमान, अभिरा से गिन गिनकर अपनी मां के अपमान का बदला लेगा।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान, अभिरा के पीछे हाथ धोकर पड़ जाएगा। अरमान, अभिरा से अपनी मां की बेइज्जती का बदला लेगा। वह अभिरा के करियर को तबाह कर देगा। इतना ही नहीं, उस पर झूठे और घिनौने आरोप भी लगाएगा। अरमान का ये रूप देख अभिरा पूरी तरह से टूट जाएगी। वह समझ ही नहीं पाएगी कि अरमान उसके साथ ऐसा क्यों कर रहा है।
अभिरा पर सबके सामने चिल्लाएगा अरमान
सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अरमान अपनी मां से वादा करने के बाद कॉलेज जाता है। पढ़ाते वक्त अरमान के हाथ से चॉक गिर जाती है। ऐसे में जब वह चॉक उठाने नीचे झुकता है तब अभिरा कहती है, ‘अरमान देखकर।’ अरमान भड़क जाता है। वह सबके सामने अभिरा पर चिल्लाने लगता है। वह कहता है, ‘बिहेव मिस शर्मा! हम दोनों का क्या रिश्ता है, याद है?’ अभिरा कहती है, ‘आप एक टिचर हैं और मैं एक स्टूडेंट।’ अरमान कहता है, ‘तो कौन-सा स्टूडेंट अपने टिचर को नाम से बुलाता है? आज के बाद आप मुझे सिर्फ सर कहेंगी।’
अभिरा पर झूठा इल्जाम लगाएगा अरमान
मामला यहीं शांत नहीं होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान, अभिरा पर रिश्वत लेने का इल्जाम लगाएगा। अरमान की इस चाल की वजह से अभिरा का करियर बर्बाद हो जाएगा। अभिरा का लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा। अभिरा भड़क जाएगी। वह सबके सामने अरमान पर चिल्लाने लगेगी। वह कहेगी, ‘मुझे लगा था कि हमारे बीच इतनी सारी प्रॉब्लम्स हैं, लेकिन फिर भी हमारे बीच प्यार है। अच्छा हुआ आज मेरा भ्रम टूट गया।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।