Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata hai 06 march 2025 Written Update YRKKH in hindi Armaan left Advocacy Charu Returns

YRKKH 06 March: अरमान ने छोड़ी वकालत, चारू के आने से उतरा इस शख्स के चेहरे का नकाब

  • YRKKH Written Update: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में बड़ा धमाका होगा। अरमान, पौद्दार परिवार से अलग होने के बाद बड़ा फैसला लेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH 06 March: अरमान ने छोड़ी वकालत, चारू के आने से उतरा इस शख्स के चेहरे का नकाब

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 06 March 2025: अभिरा और अरमान नए घर में शिफ्ट होंगे। वे शिवानी को भी हॉस्पिटल से वापस घर ले आएंगे। अरमान, अभिरा से वादा करेगा कि वह उसे एनिवर्सिरी पर कहीं बाहर लेकर जाएगा। ऐसे में अभिरा, अरमान से पूछेगी कि बाहर जाने के पैसें कैसे आएंगे? अरमान, अभिरा को बताएगा कि उसने वकालत छोड़ने का फैसला लिया है। अभिरा दंग रह जाएगी।

इसके बाद पौद्दार हाउस का सीन दिखाया जाएगा। माधव, दादी-सा पर चिल्लाने लगेगा और तभी चारू की एंट्री होगी। दादी-सा, चारू को देखकर भड़क जाएंगी। चारू, दादी-सा से कहेगी कि उसे अभीर से शादी नहीं करनी थी इसलिए वह भाग गई। सब चारू पर चिल्लाने लगेंगे। ऐसे में फूफा-सा, चारू का साथ देंगे।

चारू सबके सवालों का जवाब देने के बाद अपने कमरे में चली जाएगी। वह अपने कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगेगी और तभी स्टोरी फ्लैशबैक में चली जाएगी। दर्शकों को दिखाया जाएगा कि जिस दिन अभीर और चारू की शादी होने वाली थी उस दिन फूफा-सा अपने और काजल के तलाक के पेपर्स लेकर चारू के पास जाते हैं। वह चारू से कहते हैं कि अगर उसने अभीर से शादी की तो वह उसकी मां को तलाक दे देंगे। ऐसे में चारू अपनी मां की खुशी की खातिर अभीर से शादी न करने का निर्णय लेती और वहां भाग जाती है।

फूफा-सा, चारू से मिलने जाएंगे। चारू भड़क जाएगी और कहेगी, ‘आप मेरे पापा नहीं हैं। मैं आपको अपना पिता नहीं मानती हूं। चले जाइए मेरे कमरे से।’ चारू और फूफा-सी की बातें कृष सुन लेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब कृष को फूफा-सा की हरकत के बारे में पता चलेगा तब वह क्या करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें