Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीWWE Wrestler Saurav Gurjar Accused On The Kapil Sharma Show For Using Fake Comments On Him And Ranbir Kapoor Photo

WWE रेसलर ने कपिल के शो पर लगाया आरोप, कहा-फर्जी होते हैं एक्टर्स की तस्वीर पर दिखाए गए कमेंट

  • एक बार फिर से कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो विवादों में आ गया है। इस बार कपिल शर्मा के शो पर WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक्टर्स की तस्वीर पर दिखाए गए कमेंट फर्जी होते हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 02:30 PM
share Share
Follow Us on

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस वक्त नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है। ये शो शुरू से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस शो पर हर बार स्टार्स से लेकर खिलाड़ी तक पहुंचते हैं और हंसी मजाक के बीच अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे करते हैं। हालांकि, ये शो कई बार विवादों में भी घिर चुका है। ऐसे में एक बार फिर से कपिल शर्मा का ये शो विवादों में आ गया है। इस बार कपिल शर्मा के शो पर WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाया है।

कपिल ने शो पर दिखाई मेरी तस्वीर

WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में कपिल शर्मा शो पर आरोप लगाए हैं। पॉडकास्ट में एक तस्वीर दिखाई जाती है, जिसमें रणबीर सौरभ की पीठ में बैठे थे। इसके बाद सौरव कहते हैं, 'मुझे लगता था कपिल शर्मा के शो पर फोटो पर जो कमेंट्स दिखाए जाते हैं वो सही है। शो पर एक फोटो दिखाई गई जो मेरी और रणबीर की थी। उसमें कपिल कहते हैं कि देखते हैं इस तस्वीर पर लोगों ने क्या कमेंट्स किए हैं। इसके बाद कपिल कमेंट पढ़ते हैं 'क्या आपने नई कार ली है BMW'। ये सुनते ही रणबीर हंसने लगते हैं।'

फर्जी होते हैं स्टार्स की तस्वीर पर दिखाए कमेंट्स

इसके बाद सौरभ ने कहा, 'कुछ कमेंट थे जो मुझे अच्छे नहीं लगे। मुझे लेकर मेरी पर्सनालिटी को लेकर। मैंने फोटो में हर एक कमेंट चेक किए मुझे कही वो कमेंट नहीं मिला। मैंने कपिल की टीम को बोला तो फिर उनकी टीम ने कमेंट करने शुरू किए। अब तुरंत किए गए कमेंट का डेट और टाइम तो पुराना हो नहीं सकता है। उसे आप बदल तो नहीं सकते। मुझे अच्छा नहीं लगा कि आपने मेरे पर ऐसे कमेंट किए।' ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, सौरभ के इन आरोपो पर अभी तक कपिल शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें