Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीWill Ayesha Khan Participate In Khatron Ke Khiladi 14 Actress Says No Already Saw Many Ups And Downs

Khatron Ke Khiladi 14: बिग बॉस के बाद क्या खतरों से खेलेंगी आयशा खान? जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

आयशा खान जो लास्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। उनको लेकर हाल ही में खबर आई कि वह खतरों के खिलाड़ी 14 में भी नजर आ सकती हैं। जानें इन खबरों पर एक्ट्रेस ने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 10:08 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 2 से छाई हुईं आयशा खान अब अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बीजी हैं। अब शो खतरों के खिलाड़ी 14 आ रहा है और इस शो के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। हाल ही में आयशा खान का भी नाम इसके लिए सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि आयशा इस शो में पार्टिसिपेट करती नजर आ सकती हैं तो जब आयशा से इस बारे में पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा।

क्या बोलीं आयशा

आयशा का कहना है कि वह यह शो नहीं कर रही हैं। उन्होंने टेली चक्कर से बात करते हुए कहा कि वह पहले ही बिग बॉस 17 कर चुकी हैं जो खतरों के खिलाड़ी जितना ही खतरनाक है और उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव देख चुकी है। तो आयशा के फैंस जो उन्हें रोहित शेट्टी के खतरनाक स्टंट्स करते देखने के लिए एक्साइटेड थे, उनका सपना अधूरा रह गया है।

हैरासमेंट का शिकार हुईं आयशा

बता दें कि हाल ही में आयशा ने एक इंटरव्यू में हैरासमेंट और कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरिंय शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उनके पिता की उम्र का एक शख्स उनके पास आया और कहा कि आपके ब्रेस्ट बहुत अच्छे हैं। वहीं जब वह एक फोटोशूट के लिए गई थीं तो तब उन्हें एक नेट टॉप दिया गया पहनने के लिए। जब आयशा ने पूछा कि वह इसके नीचे कुछ इनर पहनेंगी तो उन्होंने मना किया। उन्होंने कहा कि हर कोई ऐसा करता है। हमने वैसे भी सिर्फ तुम्हारे चेहरे की फोटो लेनी है तो चिंता की क्या बात है। लेकिन आयशा ने पहनने से मना कर दिया।

दुलकर सलमान के साथ फिल्म

आयशा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब साउथ के स्टार दुलकर सलमान के साथ फिल्म करने वाली हैं। हालांकि इसमें उनका कैमियो है। इस बारे में बात करते हुए आयशा ने कहा था, मुझे जो साउथ इंडिया फैंस से प्यार मिलता है वो काफी शानदार है और इसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। मैंने हमेशा खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश की है और दुलकर सलमान के साथ काम करना इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। दुलकर एक ऐसे स्टार हैं जिन्हें देखकर मैं काफी इंस्पायर हुई हूं। मैं फिल्म में अपने स्पेशल अपीयरेंस के लिए काफी एक्साइटेड हूं। वेन्की सर के डायरेक्शन में परफॉर्म करना गर्व की बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें