Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीVidya Balan Says She Wanted To Dance On Aaj Rapat With Amitabh Bachchan But Ended Playing His Mother

अमिताभ बच्चन को लेकर विद्या बालन के मन में थी एक ख्वाहिश, सालों बाद बिग बी ने कर दी पूरी

अमिताभ बच्चन और विद्या बालन साथ में फिल्म पा में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में बिग बी ने विद्या के बेटे का किरदार निभाया था। वहीं अभिषेक ने विद्या के पति और बिग बी के पिता का।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

विद्या बालन और कार्तिक आर्यन हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में आए। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए आए थे। तीनों ने साथ में काफी मस्ती की। इस दौरान का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें विद्या, बिग बी से अपने दिल की बात करती हैं। वह कहती हैं कि बिग बी को लेकर उनकी एक ख्वाहिश थी जो अधूरी रह गई थी। लेकिन अब सालों बाद बिग बी ने उनकी इस ख्वाहिश को पूरा कर दिया है।

विद्या की बिग बी को लेकर ख्वाहिश

विद्या, बिग बी से कहती हैं कि मेरा हमेशा से सपना था कि आपके साथ आज रपट जाएं तो हमें ना उठाइयो गाने पर डांस करूं, लेकिन क्योंकि फिल्म पा में वह उनकी मां बनी थीं तो उन्होंने इस गाने की बजाय उनके साथ मंकी डांस किया।

विद्या ने कहा, पा की शूटिंग के दौरान एक सीन था बच्चन सर के साथ। मैं आज रपट जाए तो हमें ना उठाइयो गाने पर डांस करना था, लेकिन मैं आपकी मां का किरदार निभा रही थी तो मैंने मंकी डांस किया। ख्वाहिश अधूरी रह गई सर।

विद्या-बिग बी का डांस

बिग बी फिर विद्या को स्टेज पर डांस करने के लिए कहते हैं। दोनों ने फिर इसी गाने पर डांस किया। बिग बी ने आखिरकार विद्या की इस पुरानी ख्वाहिश को पूरा कर ही दिया।

इस वीडियो पर फैंस दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। सभी को दोनों का डांस पसंद किया। कोई कमेंट कर रहा है कि मजा आ गया दो टैलेंटेड एक्टर्स को साथ देखकर। एक ने लिखा कि दोनों को फिर साथ कास्ट कर दो कोई।

बिग बी की फिल्म

बिग बी की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म वेट्टियां रिलीज हुई है जिसमें उनके साथ रजनीकांत हैं। दोनों काफी लंबे समय बाद एक फिल्म में नजर आए हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें