Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीVicky Jain Want To Join Shark Tank India As Judge Says Demand Ho Rahi Hai

Shark Tank के जज बनना चाहते हैं अब विकी जैन, चैनल से कहा- डिमांड हो रही है

विकी जैन ने एक बार पहले भी कहा था कि वह शार्क टैंक जाना चाहते हैं, अब तो विकी ने चैनल तक को यह बात बोल दी है। उन्होंने कहा कि फैंस चाहते हैं कि अब वह शो में जाएं तो क्या वह सच में शो में जाएंगे या नहीं देखते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 10:30 AM
share Share
Follow Us on

विकी जैन जो पहले अंकिता लोखंडे के पति से जाने जाते थे, अब उनकी अपनी पहचान बन गई है। बिग बॉस 17 में आने के बाद से विकी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है और फैंस चाहते हैं कि वह आगे भी किसी शो, गाने या फिल्म में काम करें। इतना ही नहीं विकी ने तो शार्क टैंक में बतौर जज जाने तक की बात कर ली है। उन्होंने चैनल से कहा कि लोगों की डिमांड आ रही है तो आप मुझे बतौर जज ले लो अगले सीजन।

चैनल से विकी बोले- डिमांड हो रही है

दरअसल, विकी ने सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन रखा जहां फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। इस दौरान एक ने कहा कि वह उन्हें शार्क टैंक में बतौर जज देखना चाहते हैं। इस पर विकी ने सोनी टीवी को टैग किया और लिखा कि देखो डिमांड हो रही है अगले सीजन के लिए। जज के लिए आप मुझे ट्राय कर सकते हो ऑन पब्लिक डिमांड।

बिग बॉस से बदली किस्मत

बता दें कि विकी जैन बिजनेसमैन हैं और उनका अपना बड़ा बिजनेस है। वह पहले स्मार्ट जोड़ी शो में आए थे जहां अंकिता और विकी ने शो जीता था। हालांकि विकी की लाइफ का टर्निंग पॉइंट बना शो बिग बॉस। इस शो में उनके गेम को काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं इस शो के बाद उन्हें विकी भइया का टैग भी मिल गया है।

वहीं शार्क टैंक की बात करें तो फिलहाल शो का तीसरा सीजन चल रहा है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी कुछ पुराने शार्क शो में हैं जैसे नमिता थापर, अमन गुप्ता, पियुष बंसल, अनुपम मित्तल और विनीता सिंह। इनके अलावा नए शार्क भी शो में आते हैं जैसे अमित जैन(सीईओ और को फाउंडर कार देखो) रितेश अग्रवाल(फाउंडर ऑफ ओयो), अजहर इकबाल (को फाउंडर, सीईओ ऑफ इंनशॉर्ट्स), राधिका गुप्ता (सीईओ ऑफ एडेलविस कैप्टिल)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें