Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीVicky jain share a post for wife ankita lokhande on her show pavitra rishta completed 15 years read

पवित्र रिश्ता के 15 साल पूरे होने पर विक्की जैन ने अंकिता पर किया गर्व, नहीं किया सुशांत का ज़िक्र

  • विक्की जैन ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के 15 साल पूरे होने पर पत्नी अंकिता के लिए लिखा खास पोस्ट। बताया इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 04:43 PM
share Share
Follow Us on

अंकिता लोखंडे ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर लिए हैं। एक्ट्रेस का पहला शो पवित्र रिश्ता 15 साल पहले आज ही के दिन टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। इसी शो में अंकिता को अर्चना और सुशांत सिंह राजपूत को मानव के किरदार में पहली बार देखा गया था। इंडस्ट्री में इतने साल पूरा करने के बाद पति विक्की जैन ने अपनी मंकू को बधाई देते हुए उनके लिए खास नोट लिखा है। विक्की ने बताया है कि उन्हें पत्नी पर गर्व है।

विक्की को अपनी अंकिता पर गर्व है

विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे याद है कि एक बार स्वातंत्र्य वीर सावरकर की स्क्रीनिंग पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने मुझसे कहा था, 'अपनी पत्नी की परफॉर्मेंस देखने के बाद तुम्हें गर्व होगा!' आज सचमुच बहुत खास दिन है। पवित्र रिश्ता ने 15 साल पूरे कर लिए हैं और यह मुझे आपकी शानदार उतार-चढ़ाव भरी जर्नी में वापस ले जाता है। जब मैं कहता था ‘मंकू तू कर लेगी यार', फिर तुम्हें टॉप पर देखने तक, यह मेरे दिल को ख़ुशी से भर देता है। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। जो आपका दिल कहता है उसे करते रहिए और धमाल मचाते रहिए। हम सबकी 'अर्चना'। विक्की जैन ने अपने इस पोस्ट में सुशांत के बारे में कुछ नहीं कहा है।

vicky jain  post

15 साल लंबा सफर

बता दें, 15 साल पहले अर्चना और मानव ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों में अलग जगह बनाई थी। सालों बाद भी ये जोड़ी खास है। हालांकि, एक समय के बाद सुशांत ने टीवी से ब्रेक लेकर फिल्मों में कदम रखा था। वहीं अंकिता भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी थीं। शो के दौरान प्यार की शुरुआत हुई और कुछ सालों बाद अंत भी। अब अंकिता अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। उन्हें एकाध फिल्में की हैं। साथ ही इस साल पति विक्की के साथ उन्हें बिग बॉस 17 में भी देखा गया था। हालांकि, शो से निकलने के बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें