Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीVeteran actor Naved Jafri expressed his disappointment with today generation of stand up comedy And comedians

नावेद जाफरी ने किस पर साधा निशाना? स्टैंडअप कॉमेडियन को लेकर बोले- सबसे नीची कॉमेडी गालियां देना और...

  • नावेद टीवी के फेमस डांस रिएलिटी शो बूगी वूगी को अपने भाई जावेद जाफरी और एक्टर रवि बहल के साथ होस्ट कर कर चुके हैं।इसी बीच नावेद ने इस वक्त चल रही स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर खुलकर बात करते हुए इसे बेहद निचले स्तर का बताया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन और एक्टर जगदीप के बेटे और नावेद जाफरी आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। नावेद खुद भी एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं। नावेद टीवी के फेमस डांस रिएलिटी शो बूगी वूगी को अपने भाई जावेद जाफरी और एक्टर रवि बहल के साथ होस्ट कर कर चुके हैं। नावेद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। इसी बीच नावेद ने इस वक्त चल रही स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर खुलकर बात करते हुए इसे बेहद निचले स्तर का बताया।

'सबसे नीची कॉमेडी होती है दूसरों का मजाक...'

नावेद जाफरी ने tellychakkar को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान नावेद से आज की कॉमेडी को लेकर सवाल पूछा गया। ऐसे में नावेद ने कहा- 'मेरे डैड ने बताया था कि बेटा सबसे नीची कॉमेडी जो होती है वो है किसी और का मजाक उड़ाना। उस सिच्वेशन के साथ आप मजाक कर सकते हैं लेकिन उसके साथ नहीं।' इसके बाद नावेद से पूछा गया कि हमारी जनरेशन में तो सभी में ये दिक्कत है। हम लोगों के दुख दर्द में हंस रहे हैं। इस पर नावेद ने कहा, 'आज चार्ली चैपलीन को देख लीजिए उनकी कॉमेडी को। जब तक कोई आदमी प्रॉब्लम में न फंसा हो और उस दर्द में न हो तब तक कॉमेडी होती नहीं। वरना कॉमेडी नहीं है। जब तक दर्द नहीं होगा न तब तक अंदर से कॉमेडी नहीं निकलेगी।'

बिना मुनव्वर का नाम लिए नावेद ने कही ये बात

इसके बाद नावेद ने बिना मुन्नवर फारूकी का नाम लिए ही कहा, 'सबसे ओछी कॉमेडी है कि उसने कुछ कहा और हमने गाली दे दी ये कॉमेडी नहीं है।' इसके बाद नावेद से पूछा गया कि आज कल तो वही चल रहा है जो स्टैंडअप कॉमेडियन का जो ठहराव है वो यही है। इसमें गालियां बहुत ज्यादा हैं। लोगों की बेइज्जती बहुत ज्यादा है। आप लोगों ने भी बूगी वूगी किया उस वक्त भी कॉमेडी थी लेकिन इस स्तर की नहीं थी। इस पर नावेद ने कहा, 'हमारे पिता ने पहले ही हमें बताया था कि किसी का मजाक नहीं उड़ाना। सबसे ऊंची कॉमेडी जो होती है वो है अपने आप का मजाक उड़ाना। हम अपने शो पर एक दूसरे का ही मजाक उड़ा लेते थे, लेकिन किसी और का नहीं। मस्ती मजाक कर लेते थे लेकिन मजाक नहीं उड़ाते थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें