Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUsha Nadkarni Confirms Dipika Kakar Exit From Celebrity MasterChef says uski Tabiyat Barabar Nahi hai

उषा नाडकर्णी ने किया कन्फर्म, दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’, बताई वजह

  • Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ दिया है। शो की कंटेस्टेंट उषा नाडकर्णी ने खुद इस बात की पुष्टि की है और उनके शो छोड़ने की वजह भी बताई है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
उषा नाडकर्णी ने किया कन्फर्म, दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’, बताई वजह

दीपिका कक्कड़ ने सोनी टीवी के कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को बीच में ही छोड़ दिया है। इस बात की पुष्टि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की कंटेस्टेंट और टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने की है। उषा नाडकर्णी ने कहा, “दीपिका की तबीयत बराबर नहीं, उसके कुछ हाथ का प्रॉब्लम है, तो वो बराबर नहीं कर सकती इसलिए उसने छोड़ दिया है।”

‘मैं निकलती हूं’

उषा नाडकर्णी ने आज तक के शो सास बहू और बेटियां से बात की। उन्होंने दीपिका के शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, “बीच में एक बार गई थी वो, डॉक्टर के पास जाने के बाद सब ठीक हो गया करके आई, पर फिर उसका दर्द वापस चालू हो गया। तो वो बोली नहीं आऊंगी। उसने सोचा और बोली मैं निकलती हूं और वो निकल गई। हमारी काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी, मतलब एक फैमिली की तरह बन गए थे।”

चार साल बाद किया था कमबैक

याद दिला दें, दीपिका कक्कड़ ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के साथ टीवी की दुनिया में चार साल बाद वापसी की थी। ऐसे में उनके फैंस काफी खुश थे। वह अपने कुकिंग स्किल्स से शो के तीनों जजेज को इम्प्रेस भी कर रही थीं। लोगों को लग रहा था कि वहीं इस शो की विजेता बनेंगी। हालांकि, उन्हें शो को बीच में ही छोड़कर निकलना पड़ा जिसकी वजह से उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं। अब देखना ये है कि इसके बाद दीपिका कब और किस शो में नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें