Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUrofi Javed Slams Influencers Promoting Obesity in name of Body Positivity says I am just smelling food

बॉडी पॉजिटिविटी के नाम पर मोटापे को बढ़ावा देने वाले इंफ्लूएंसर्स पर भड़कीं उर्फी, बोलीं- 'मैं बस खाना सूंघ रही हूं'

  • सोशल मीडिया सेंशन उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अब उन्होंने उन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स पर नाजारगी जाहिर की है जो मोटापे को प्रमोट करते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 10:47 AM
share Share

उर्फी जावेद इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई रियलिटी सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनके रियलिटी शो के वीडियो चंक्स तैरते नजर आते हैं। शो के नवें एपिसोड में उर्फी की फैमली से लेकर उनके एक्सट्रीम ब्यूटी ट्रीटमेंट से लेकर उनके नए उद्यमों के बारे में दिखाया गया। अपने रियलिटी शो के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने उन इंफ्लूएंसर्स पर नारजगी जाहिर की है जो बॉडी पाजिटिविटी के नाम पर मोटापे को प्रंमोट करते हैं।

मोटापा प्रमोट करने वालों पर भड़कीं उर्फी

द हैविंग सेड दैट शो में खास बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने कहा कि उन्हें नफरत है इस चीज से जब लोग मोटापे को बॉडी पॉजिटिविटी का लेबल दे देते हैं। उन्होंने कहा, "तो हम ***, ***** यहां जिम जा रहे हैं? तुम आलसी हो रहे हो, ठीक है? तुम पिज्जा खा रहे हो और बर्गर्स खा रहे हो हर रोज। और मैं यहां बस खाना सूंघ रही हूं। नहीं मजा आ रहा है, लेकिन हम कर रहे हैं। बॉडी पॉजिटिविटी, इन लोगों ने कैटेगरी बना दी है।"

क्या बोलीं उर्फी जावेद?

उर्फी ने कहा कि कोई जिम जाते हुए भी खुद को प्यार कर सकता है। " चलो, मोटापे को प्रमोट नहीं करते हैं। आप हर रोज पिज्जा-बर्गर खा रहे हो। बिल्कुल भी वर्क आउट नहीं करते। और फिर तुम अपने इंस्टाग्राम पर जा रहे हो और चिल्ला रहे हो कि मैं अपने शरीर से प्यार करता हूं, मुझे मत ट्रोल करो।"

उर्फी जावेद के काम की बात करें तो इस रियलिटी शो के अलावा, उर्फी जावेद को कई टीवी शो में देखा जा चुका है। उर्फी बिग बॉस ओटीटी 1 का हिस्सा रह चुकी हैं। वो कसौटी जिंदगी की, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें