Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUrfi Javed slams Manisha Rani dance moves On Indias Best Dancer Vs Super Dancer Set Video Viral

उर्फी जावेद ने नेशनल टीवी पर उड़ाया मनीषा रानी के डांस का मजाक, कहा- इसे आईना दिखाना बोलते हैं

  • उर्फी जावेद डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर' के एक एपिसोड में नजर आएंगी। आने वाले इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी और मनीषा रानी के बीच नेशनल टेलीविजन पर जमकर झगड़ा होता है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 09:46 AM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद हमेशा ही अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। उर्फी कब किस चीज को अपनी ड्रेस बनाकर पहन ले ये किसी को पता नहीं। उर्फी अपने कपड़ों के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में अब उर्फी का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उनका बिहार की मनीषा रानी के साथ नेशनल टीवी पर लड़ती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

नेशनल टेलीविजन पर हुआ उर्फी-मनीषा का झगड़ा

दरअसल, उर्फी जावेद 'सोनी एंटरटेनमेंट' पर आने वाले डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर' के एक एपिसोड में नजर आएंगी। आने वाले इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी और मनीषा रानी के बीच नेशनल टेलीविजन पर जमकर झगड़ा होता है। शो के प्रोमो में मनीषा रानी भोजपुरी सॉन्ग 'तू लगावेलू जब लिपिस्टिक' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। उनके डांस को देखकर जहां शो के जज मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर तालियां बजा कर उनकी तारीफ करती हैं तो वहीं उर्फी अपना मुंह बनाने लगती हैं।

तारीफ करने का मन नहीं है

उर्फी जावेद, मनीषा रानी का डांस देखकर गंदा सा मुंह बनाते हुए कहती हैं- 'तारीफ करने का मन तो नहीं है।' ये सुनते ही मनीषा कहती हैं, 'उर्फी आप चाहे जितनी भी मेरी बुराई कर लें...'। मनीषा की बात को बीच में ही रोकते हुए उर्फी कहती हैं, 'इसको बुराई नहीं बोलते हैं, इसको बस आईना दिखाना बोलते हैं।' ये सुनते ही मनीषा का फेस एक्सप्रेशन देखने लायक था। वहीं, उर्फी की बात सुनकर शो की जज गीता कपूर अपने मुंह पर हाथ रखकर शॉक्ड होती दिखीं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद मनीषा के साथ उर्फी जावेद के इस व्यवहार से फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। मनीषा और उर्फी के बीच ये झगड़ा सच में हुआ है या फिर ये स्क्रिप्ट का हिस्सा है, ये तो आने बाद में ही पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें