Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUrfi Javed Latest Video Goes Viral On Social Media Fans Compare Her Dress With Mat Gala

ताली बजाते ही ऊपर उठ गई उर्फी जावेद की ड्रेस, यूजर्स बोले- 'उर्फी ने तो मेट गाला का क्रेज ही खत्म कर दिया'

  • इन दिनों उर्फी 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटी हुई हैं। उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत भले ही बतौर एक्ट्रेस की हो, लेकिन उन्हें पहचान उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से मिली है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 04:23 PM
share Share
Follow Us on

Urfi Javed Latest Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों उर्फी 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटी हुई हैं। उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत भले ही बतौर एक्ट्रेस की हो, लेकिन उन्हें पहचान उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से मिली है। वो कब क्या पहन कर सामने आ जाएं ये कोई नहीं जानता। अब तक वे ब्लेड से लेकर खाने की चीजों तक से अपने लिए ड्रेस बना चुकी हैं। इसको लेकर उन्हें हर बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। इसी बीच अब एक बार फिर से उर्फी ने अपनी लेटेस्ट ड्रेस से फैंस को हैरान कर दिया है। इस बार फैंस उन्हें ट्रोल नहीं, बल्कि उनकी ड्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं उर्फी

उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने नए क्रिएशन के साथ सामने आई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी अपनी नई ड्रेस के साथ कमाल करती दिखीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद एक बेहद ही सुंदर सी ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस में नजर आती हैं। इस ड्रेस में गोल्डन कलर की बहुत ही शानदार एम्ब्रॉयडरी भी देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देकर आपकी भी आंखें हैरान रह जाएंगी।

ताली बजाते ही उर्फी की ड्रेस ने दिखाया कमाल

इस वीडियो में उर्फी जावेद पहले शांत खड़ी होकर अपनी ड्रेस को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं, लेकिन तभी वो अचानक से ताली बजाती हैं और फिर उनकी ड्रेस ऊपर उठ जाती है। ये ड्रेस जैसे ही ऊपर उठती है नीचे एक बहुत ही सुंदर सा कमल के फूल बन जाता है। ये ड्रेस वाकई में बेहद कमाल है। इस ड्रेस को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

 

फैंस ने की जमकर तारीफ

उर्फी जावेद की इस ड्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनके क्रिएशन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने उर्फी की ड्रेस की तुलना मेट गाला से की है। एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी ने तो मेट गाला का क्रेज ही कम कर दिया है। सारी क्रिएटिव ड्रेस खुद ही पहन ली।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'मेट गाला उनके लिए हर दिन है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:17 साल की उम्र में घर से क्यों भागी थीं उर्फी, सालों बाद तोड़ी चुप्पी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें