Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUrfi Javed Drunk Video Viral She Shows Struggling To Walk After a Party With Sister Dolly Javed

नशे में चूर उर्फी जावेद लड़खड़ाईं! हालत ऐसी कि मिनटों में वायरल हुआ वीडियो, नजारा देख दंग हुए लोग

  • उर्फी न जानें किन-किन चीजों से अपनी लिए ड्रेस बना चुकी हैं। यही नहीं, वो कई बार कैमरे के सामने टॉपलेस होकर भी फैंस को सरप्राइज दे चुकी हैं। ऐसे में अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 02:12 PM
share Share
Follow Us on

Urfi Javed Drunk Video Viral: उर्फी जावेद हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आए दिन उर्फी अपने नए लुक और ड्रेस को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। अब तक उर्फी न जानें किन-किन चीजों से अपनी लिए ड्रेस बना चुकी हैं। यही नहीं, वो कई बार कैमरे के सामने टॉपलेस होकर भी फैंस को सरप्राइज दे चुकी हैं। ऐसे में अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं। इस वायरल वीडियो में फैशन क्वीन उर्फी नशे में चूर नजर आ रही हैं। उर्फी का ये वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

नशे में चूर दिखीं उर्फी!

फैशन क्वीन उर्फी जावेद कब क्या कर जाएं ये किसी को पता नहीं। लेकिन इस बार उन्होंने जो किया उसे देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। उर्फी जावेद का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे वूम्प्ला के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी बीती रात पार्टी से निकलती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए हैं। इस दौरान उनके लिए दो कदम भी ठीक से चलना मुश्किल हो रहा था। उनके कदम पूरी तरह से लड़खड़ा रहे हैं। उन्होंने इतनी शराब पी रखी है कि उनकी आंखें भी ठीक से खुल नहीं पा रही थीं। वो पूरी कोशिश तो कर रही थीं खुद को संभालने की, लेकिन ऐसा करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था।

बहन ने संभाला उर्फी को

उर्फी जावेद के साथ उनकी बहन डॉली जावेद भी नजर आ रही हैं। हालांकि, डॉली पूरे होश में दिख रही हैं। वो उर्फी को पकड़कर उन्हें कार तक ले जाती नजर आईं। डॉली ने उर्फी का हाथ कस कर पकड़ा हुआ था और उन्हें कार में बिठाया। उर्फी की कार में खुद से बैठ भी नहीं पा रही थीं। डॉली पैपराजी से बार-बार पीछे हटने के लिए भी कहती नजर आईं। उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं।

 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

उर्फी जावेद के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। एक तरफ जहां कई यूजर्स बोल रहे हैं कि उर्फी को नशे में होने का नाटक कर रही हैं तो कई उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दीदी तो फुल नशेड़ी मोड में है।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखता, 'हाहाहा उर्फी जावेद फुल ड्रंक है। नहीं वह ड्रामा क्वीन है एक्टिंग कर रही है।' एक और यूजर ने लिखता है, 'बस यही देखना बाकी था।' एक ने तो कहा, 'क्या उर्फी ध्यान आकर्षित करने के लिए यह बहाना बना रही है? अगर यह नशे में है तो इसने अपना फोन कैसे पकड़ रखा है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें