उर्फी जावेद से काम के नाम पर ब्रांड ने की कपड़े उतारने की बात, बोलीं- तैयार रहना इसका अंजाम…
उर्फी जावेद भले ही बोल्ड आउटफिट्स पहनती हैं, लेकिन वह कभी किसी गलत काम को सपोर्ट नहीं करती हैं। अब एक्ट्रेस ने उस ब्रांड की क्लास लगा दी जिन्होंने काम के नाम पर उनके सामने गंदी डिमांड रखी।
उर्फी जावेद अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्फी को कई बार उनके बोल्ड अंदाज की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन जब सामने वाला लिमिट क्रॉस करता है तो उर्फी उनकी क्लास भी लगा देती हैं। अब हाल ही में एक ब्रांड ने उर्फी को अप्रोच किया, लेकिन उन्होंने उस ऑफर में एक्ट्रेस के सामने एक गंदी डिमांड रखी। उर्फी ने अब उनके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है।
क्या है मामला
दरअसल, उर्फी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है ई-मेल का जिसमें एक ओरल केयर ब्रांड ने लिखा है कि हमारे पास उर्फी के लिए एक स्क्रिप्ट है, क्या वह स्ट्रिप (कपड़े उतारने) करने के लिए तैयार हैं?
उर्फी को आया गुस्सा
इसके बाद उन्होंने एक चैट का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें मैसेज लिखा है कि हमारे पास एक स्क्रिप्ट है, क्या वह स्ट्रिप के लिए तैयार हैं? इसके बाद उनसे पूछा गया कि स्ट्रिप मतलब? तो वहां से मैसेज आया स्ट्रिप दैट डाउन। इसके बाद उर्फी की टीम ने मैसेज किया आप कहना क्या चाहते हो। उर्फी ने इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर कर ब्रांड को लिखा, आपने सारी लाइन क्रॉस कर दी है। आज तक मैंने जब किसी ब्रांड के साथ काम किया, कभी ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया। मेरी टीम आपसे बात करने वाली है। तैयार रहें इसका अंजाम भुकतने के लिए।
उर्फी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में रिएल्टी वेब सीरीज प्लेग्राउंड में मेंटॉर बनकर दिखी थीं। उससे पहले उनका शो फॉलो कर लो यार आया था जिसमें उनकी लाइफ के पर्सनल और प्रोफेशनल मोमेंट्स दिखे थे। इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।