Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed Share Fake Khatron Ke Khiladi Audition Video Fans Got Shocked

उर्फी जावेद ने खतरों के खिलाड़ी ऑडिशन के लिए लिया बड़ा रिस्क, ऊंची बिल्डिंग से गिरते-गिरते बचीं

उर्फी जावेद ने अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस भी परेशान हो गए। इस वीडियो को शेयर कर उर्फी ने लिखा कि वह खतरों के खिलाड़ी के लिए ऑडिशन दे रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने अतरंगी कपड़ों को दिखाती रहती हैं। लेकिन अब जो उन्होंने वीडियो शेयर किया है उसे देखकर एक पल को तो फैंस भी डर गए थे। इस वीडियो में उर्फी खिड़की के बाहर चल रही है और नीचे सड़क है जहां कई गाड़ियां चल रही है।

क्या है वीडियो में

इससे पहले कि आप परेशान हों, आपको बता दें कि ये वीडियो एडिट किया गया है। इसमें सड़क का जो सीन दिख रहा है और वीडियो में दिखता है कि एक पल को उर्फी गिरते-गिरते बची है वो एडिट हुआ है। उर्फी ने इस वीडियो को शेयर कर मस्ती करते हुए लिखा है कि वह खतरों के खिलाड़ी के लिए ऑडिशन दे रही हैं। उर्फी ने लिखा, खतरों के खिलाड़ी के लिए मेरा ऑडिशन। कलर्स टीवी क्या आप देख रहे हो? हेटर्स कहेंगे कि ये एडिट किया हुआ है।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर लोगों के बहुत रिएक्शन आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि मिशन इम्पॉसिबल 9 लोडिंग। किसी ने लिखा कि इस वीडियो के देखकर घबराट हो रही है। वहीं एक ने लिखा कि खतरों को उर्फी से डर लग रहा होगा।

प्रोफेशनल लाइफ

उर्फी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अगस्त में उनका शो आया फॉलो कर लो यार जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ। इस शो को काफी पसंद किया गया था क्योंकि इसमें उर्फी की पर्सनल लाइफ की कई बातें सामने आई थीं। इस शो से ना सिर्फ उर्फी बल्कि उनकी बहन भी काफी सुर्खियों में आ गई थीं। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस शो को सपोर्ट किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें