Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed Selling Her Butterfly Black Dress Cost More than 3 Crore Netizens Troll says itne mein 3 bhk ghar le lenge

उर्फी जावेद बेच रहीं अपनी ये ड्रेस, कीमत सुन लोग बोले- इतने में तो 3 BHK घर ले लेंगे

  • सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने अनोखे ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अब उर्फी अपनी एक ड्रेस को बेच रही हैं। इस ड्रेस की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी उन्हें अपने कपड़ों की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ता है, तो कभी उन्हें उनके कपड़ों के लिए प्रशंसा मिलती है। अब उर्फी जावेद अपनी एक ड्रेस को बेच रही हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उर्फी ने ड्रेस की जो कीमत लिखी है, उसे जानकर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आप भी उर्फी की इस ड्रेस की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे।

अपनी कौन सी ड्रेस बेच रहीं उर्फी जावेद?

उर्फी जावेद ने कुछ वक्त पहले एक ब्लैक गाउन पहना था। इस गाउन में तितलियां और पत्तियां बनी थीं। उर्फी ने इस ड्रेस को पहनकर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। वीडियो में नजर आया था कि उर्फी ताली बजाती हैं तो ड्रेस में लगी पत्तियां खुलती हैं और उसमें से तितलियां उड़कर नीचे गिरती हैं। उर्फी अपनी इसी ड्रेस को बेच रही हैं।

उर्फी ने कितनी बताई अपनी ड्रेस की कीमत?

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर इस गाउन में अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- हेलो माई लवलीज, मैनें अपनी तितली वाली ड्रेस जिसे बहुत लोगों ने पसंद किया था, उसे बेचने का फैसला लिया है। कीमत: 36690000 रुपये केवल (3 करोड़ 66 लाख 99 हजार केवल)। जिन्हें ड्रेस में रुचि है वो डीएम करें।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

उर्फी के इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- इतने में तो 3 BHK फ्लैट ना ले लें…आप ही रखो अपनी ड्रेस। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- 150 रुपये दूंगी, ना तुम्हारा ना मेरा, देना है तो दो। वहीं, एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये ड्रेस चलती फिरती पान की दुकान है पान की दुकान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें